जापानी कार कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी सेडान कार यारिस का BS6 वेरियंट रोल आउट करना शुरू कर दिया है. टोयोटा यारिस BS6 की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये के बीच है. यह कार पहले की तरह 7 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और इसमें दो इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अगले साल अप्रैल से नए BS6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे.
इससे पहले कंपनी ने इस कार में 3 नए वेरियंट लॉन्च किए थे, जिनमें J (Optional), G (Optional) और V (Optional) शामिल हैं. ये तीनों नए वेरियंट मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में आते हैं. इसके अलावा कंपनी ने इनमें कुछ नए फीचर को भी शामिल किया है.
यारिस का नया वेरियंट V (O) एकमात्र ऐसा वेरियंट है, जिसमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलता है. इतना ही नहीं इस वेरियंट में डायमंड-कट अलॉय वील्ज, लेदर सीट्स कवर ग्रिल और विंग मिरर्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है जिससे यह स्पोर्टी लगती है. इस नए वेरियंट की कीमत 11.97 लाख (मैन्युअल ट्रांसमिशन) और 13.17 लाख रुपये (सीवीटी) है. V (Optional) को यारिस के पहले से मौजूद V और VX वेरियंट के बीच में पेश किया है.
नए वेरियंट के अलावा कंपनी ने यारिस में कुछ अन्य बदलाव किये हैं जिनमें इस कार में अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड रूप में मिलते हैं. साथ ही इसमें ड्यूल साइड एयर बग्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा सीट बेल्ट रिमाइंड, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी इसमें मिलेंगे.
इसके अलावा यारिस के G वेरियंट में अब ऑडियो सिस्टम नहीं मिलेगा. लेकिन 7.0-इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम अब इसके V वेरियंट में भी दे दिया गया है. जोकि पहले यह सिर्फ VX वेरियंट में मिलता था.
टोयोटा यारिस का सीधा मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, और फॉक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से है. यारिस एक स्पोर्टी कार है लेकिन इसमें कम स्पेस निराश करता है.
कारों पर मिल रहा है 14 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, मौका है आखिरी
Kia Seltos को मिली कामयाबी, ANCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5 स्टार रेटिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI