साल 2019 खत्म होने को है और अभी की कई कार कंपनियां अपने कुछ मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं. मौजूदा स्टॉक क्लियर करने के लिए अक्सर डिस्काउंट का सहारा लिया जाता है. अगले साल अप्रैल से भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे ऐसे में कंपनियां जल्दी से पुराना स्टॉक भी क्लियर करने में लगी हैं.
दिसंबर के इस महीने में जिन प्रीमियम कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है, इस रिपोर्ट में हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं. यदि आप एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
मारुति सियाज
मारुति सुजुकी अपनी सेडान कार सियाज पर 1.5 लाख रुपये के बढ़िया डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर Maruti Ciaz के केवल डीजल वैरिएंट पर ही दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 9.19 लाख रुपये से लेकर 9.97 लाख रुपये तक है. फिलहाल यह कार दो डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है.
टाटा हेक्सा
टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी हेक्सा पर दिसंबर में 2.3 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. स्पेस के मामले में यह एक शानदार सवारी है. हेक्सा मकी कीमत 13.25 लाख रुपये से शुरू होती है.
जीप कंपास
भारत में जीप कंपास काफी लोकप्रिय एसयूवी है. इस समय इस कार 2.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपास की कीमत 15.60 लाख रुपये से शुरू होतीं है. इस गाड़ी की परफॉरमेंस इसका प्लस पॉइंट है.
जैगुआर F-Pace
इस लग्जरी सवारी को अगर आप अपने गैराज की शोभा बनाना चाहते हैं तो इस पर आपको 14 लाख रुपये तक का बंपर इयर एंड डिस्काउंट मिलेगा. जैगुआर F-Pace की कीमत 63.78 लाख रुपये से शुरू होती है.
Audi Q7
अगर आप Audi Q7 के दीवाने हैं तो इस समय इस पर 12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस गाड़ी की कीमत 68.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
मर्सेडीज बेंज ई-क्लास
मर्सेडीज बेंज की ई-क्लास अपने सेगमेंट की सबसे खास मानी जाती है. इस समय इस पर 9 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कार में लेटेस्ट BS6 कंप्लायंट इंजन मौजूद है.
होंडा CR-V डीजल
अगर आप होंडा की CR-V खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय इस पर 5.5 लाख रुपये का बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह डिस्काउंट कार के डीजल वेरियंट पर उपलब्ध है.
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा अपनी प्रीमियम सेडान कार सुपर्ब पर 3.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस कार की कीमत 25.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI