Toyota Land Cruiser FJ Launch Date: टोयोटा जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट के लिए एक नई मिड-साइज SUV लॉन्च करने वाली है, जिसे 'लैंड क्रूजर FJ' नाम दिया गया है. यह SUV टोयोटा की प्रतिष्ठित लैंड क्रूजर सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट और किफायती मॉडल होगी, जिसे 'मिनी फॉर्च्यूनर' कहा जा सकता है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि यह 2025 के आखिर तक आ सकती है, लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन को आगे बढ़ा दिया है.

यह SUV पहली बार 2023 में एक टीजर इमेज के जरिए दिखाई गई थी, जिसमें इसे लैंड क्रूजर लाइनअप LC300, LC250 (प्राडो), और 70 सीरीज के साथ खड़ा दिखाया गया था. इसी के बाद FJ नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया गया, जिससे इसके नाम को लेकर अटकलें तेज हो गईं. इस मॉडल को टोयोटा फॉर्च्यूनर से नीचे रखा जाएगा ताकि SUV सेगमेंट में और बड़ी यूजर रेंज को टारगेट किया जा सके.

डिजाइन और प्लेटफॉर्म

टोयोटा लैंड क्रूजर FJ का डिजाइन अभी तक पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है, लेकिन 2023 में जारी एकमात्र टीजर इमेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इसका लुक काफी रफ-टफ और बॉक्सी होगा. इसमें मॉडर्न एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलेगा, जो इसे एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देगा. इसके अलावा, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और चंकी टायर्स इसे ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार बनाते हैं. टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील इसके क्लासिक SUV लुक को और भी मजबूत करता है. 

इंजन और पावरट्रेन

टोयोटा लैंड क्रूजर FJ के हुड के नीचे एक 2.7 लीटर 2TR-FE नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 161 बीएचपी की अधिकतम पावर और 246 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जो सभी चार पहियों में पावर पहुंचाने के लिए 4WD सिस्टम का इस्तेमाल करेगा. टोयोटा इस मॉडल के कुछ इंटरनेशनल बाजारों में हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प भी पेश कर सकती है.

क्या भारत में होगी लॉन्च? 

बता दें कि अब तक टोयोटा ने भारत में लैंड क्रूजर FJ की लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिस तरह से भारत में SUV सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है. इसे देखते हुए इस SUV का भारत आना पूरी तरह मुमकिन है. भारत में पहले से ही टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी SUV की जबरदस्त मांग है. ऐसे में कंपनी FJ के जरिए मिड-बजट सेगमेंट को भी टारगेट कर सकती है. यदि इसे भारत में लॉन्च किया जाता है, तो यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-N, टाटा हैरियर, और MG Hector जैसी SUVs को टक्कर दे सकती है.

ये भी पढ़ें: 5-स्टार सेफ्टी वाली Tata की इस कार पर 1.40 लाख तक की छूट, रेंज से लेकर फीचर्स तक सब कुछ है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI