Toyota Land Cruiser Prado J250 Features: भारत में पहली बार Toyota Land Cruiser Prado J250 के डीजल वेरिएंट की बिक्री शुरू हो चुकी है. यह जानकारी केरल के ऑटो मार्केट से सामने आई है, जहां यह लग्जरी ऑफ-रोड SUV चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है.

दरअसल, Prado J250 मॉडल को अगस्त 2023 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. भारत में इसकी कुछ यूनिट्स पहले ही पहुंच चुकी हैं, जैसे कि फरवरी 2025 में पंजाब में Prado की चार SUVs को देखा गया था. यह मॉडल Land Cruiser LC300 से नीचे पोजिशन किया गया है और भारत में इसे CBU (Complete Built Unit) के रूप में इम्पोर्ट किया जा रहा है.

फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन

इस SUV का डिजाइन बॉक्सी, ऑफ-रोड केंद्रित और प्रैक्टिकल है, जो पुराने J60 मॉडल से प्रेरित है. Prado J250 को GA-F प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, और इसकी फ्रेम रिगिडिटी में 50% तक सुधार किया गया है. इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन (1GD-FTV) दिया गया है, जो करीब 201 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह SUV पेट्रोल हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड डीजल विकल्पों में भी उपलब्ध है.

भारत में कब होगा लॉन्च

केरल में इस SUV की स्पॉटिंग से संकेत मिलता है कि Prado J250 की कुछ इम्पोर्टेड यूनिट्स पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि यह मॉडल 2025 के अंत तक आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.25 करोड़ से 1.50 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

बता दें कि Toyota Land Cruiser Prado J250 की भारत में एंट्री, खासकर केरल में दिखाई देना, इस बात का संकेत है कि देश में फिर से हाई-एंड ऑफ-रोडिंग SUV का क्रेज बढ़ रहा है. यह SUV सिर्फ अपने दमदार डिजाइन और मजबूत बनावट के लिए नहीं, बल्कि इसमें दी गई माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से भी खास बन जाती है.

ये भी पढ़ें: मानसून में ड्राइविंग से पहले जरूर करें ये 5 कार चेक्स, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI