Toyota Innova Hycross on EMI: भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को खूब पसंद किया जाता है. यह एक 7-सीटर कार है, जिसके बेस मॉडल GX 7STR (पेट्रोल) की भी मार्केट में खूब डिमांड है. इनोवा हाईक्रॉस का ये मॉडल बेस्ट सेलिंग वेरिएंट है. इसके साथ ही इस गाड़ी का हाईब्रिड वेरिएंट भी बाजार में है.

इनोवा हाईक्रॉस की कीमत की बात की जाए तो यह 19 लाख 94 हजार रुपये से शुरू होती है और यह कीमत 31 लाख 34 हजार रुपये तक जाती है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए जरूरी नहीं कि आप एक बार में पूरा पेमेंट करें. यह गाड़ी कार लोन पर भी खरीदी जा सकती है.

कैसे EMI पर खरीद सकते हैं Toyota Innova Crysta? 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बेस मॉडल की नोएडा में ऑन-रोड कीमत 23 लाख 17 हजार रुपये है. देश के बाकी राज्यों में गाड़ियों पर अलग टैक्स लगने की वजह से इस कार की ऑन-रोड कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. बैंक से गाड़ी खरीदने के लिए लिए गए लोन पर करीब 9 फीसदी ब्याज लगता है, जिसके चलते एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जमा करना होता है. 

टोयोटा की यह कार खरीदने के लिए आपको 20.85 लाख रुपये का लोन मिलेगा. लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको 2.32 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने पर आप लोन की किस्त कम करवा सकते हैं.

हर महीने देनी होगी सिर्फ इतनी EMI

टोयोटा की यह कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर आपको हर महीने 51,900 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. अगर यह कार खरीदने के लिए आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 60 महीनों तक हर महीने 9 फीसदी ब्याज दर 43,300 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.

टोयोटा की यह कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर हर महीने 37,600 की किस्त भरनी पड़ेगी. इनोवा हाईक्रॉस खरीदने के लिए अगर सात साल के लिए लोन लिया जाता है और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी का ब्याज लगाती है तो हर महीने 33,550 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.

यह भी पढ़ें:-

इस SUV की नहीं थम रही डिमांड, 1 लाख लोगों ने खरीदी यह कार, एडवांस फीचर्स से है लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI