Honda Elevate Crossess 1 Lakh Unit Sales: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट के साथ भारतीय बाजार में एक नई शुरुआत की है. ये मॉडल भारतीय SUV खरीदारों के बीच बेहद ज्यादा पॉपुलर है. हाल ही में कंपनी की इस कार ने जबरदस्त डिमांड के चलते 1 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है. आइए कार के बारे में जानते हैं. 

भारत में कुल इतनी यूनिट्स हुईं सेल

होंडा एलिवेट की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिलाकर की गई है. यह एसयूवी राजस्थान प्लांट में बनी हैं और यहीं से दूसरे देशों में भी भेजी जाती हैं. भारत में इस कार की 53 हजार 326 यूनिट्स सेल हुईं तो वहीं 47 हजार 653 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं. होंडा एलिवेट पहली मेड इन इंडिया मॉडल है, जिसे जापान में एक्सपोर्ट किया जा रहा है. 

Honda Elevate का पावरट्रेन 

होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 119bhp पॉवर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ग्राहक इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT यूनिट के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि एलिवेट का मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 15.31kmpl का माइलेज देने में सक्षम है, जबकि CVT में 16.92kmpl का माइलेज मिलता है.

कार में मिलते हैं ये फीचर्स

कार की फीचर लिस्ट में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, वेबलिंक, 6 एयरबैग, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, होंडा लेन वॉचकैमरा, मल्टी एंगल रियर कैमरा, सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं. 

कार में ADAS फीचर भी एक बड़ी हाइलाइट हैं. जिसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रैकिंग सिस्टम (CMBS), अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन (RDM), लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (LKAS), लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम और ऑटो हाई-बीम जैसे एडीएएस फीचर ADAS शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:-

कितने डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा Toyota Innova Crysta का सबसे सस्ता मॉडल? जानें EMI का हिसाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI