भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख 37 हजार रुपये से शुरू होकर 51 लाख 94 हजार रुपये तक जाती है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस गाड़ी का सबसे सस्ता मॉडल 4*2 पेट्रोल वेरिएंट है.
अगर आप टोयोटा की इस 7-सीटर कार को लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसकी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. कार के बेस मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 40.88 लाख रुपये है. इस गाड़ी को लोन पर खरीदने के लिए आपको 36.87 लाख रुपये का लोन मिलेगा.
कितनी डाउन पेंमेट पर मिलेगी Toyota Fortuner?
टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए आपको 4 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इससे ज्यादा अमाउंट जमा करने से ये फायदा होगा कि आपको हर महीने जमा करने वाली EMI कम हो जाएगी. ये कार खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9.8 फीसदी की ब्याज लगाता है तो आपको हर महीने 93,179 रुपये की किस्त भरनी होगी. इसके अलावा अगर फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने करीब 77, 993 हजार रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
कितने सालों तक भरनी होगी EMI?
टोयोटा की इस 7-सीटर कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 67,949 रुपये की किस्त भरनी होगी. फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 60,842 रुपये EMI के जमा करने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. अलग-अलग बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक पर चलती है 700 KM, युवाओं के लिए Hero Splendor का सबसे किफायती मॉडल कौन-सा है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI