हीरो स्प्लेंडर कम्यूटर सेगमेंट की मोस्ट अफॉर्डेबल बाइक्स में से एक है. यह बाइक भरोसेमंद परफॉर्मेंस, किफायती कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है. अगर आप स्प्लेंडर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है. आइए जानते हैं कि हीरो स्प्लेंडर का सबसे किफायती मॉडल कौन-सा है और इसकी ऑन-रोड कीमत और माइलेज कितना है.
वैसे तो हीरो स्प्लेंडर कई वेरिएंट्स में मौजूद है, लेकिन सबसे किफायती मॉडल Splendor Plus ड्रम ब्रेक वेरिएंट है. इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 77 हजार 176 रुपये है, जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 91 हजार 541 रुपये के करीब है. इसमें आरटीओ शुल्क, इंश्योरेंस और बाकि चार्जेस शामिल हैं. यह बाइक लगभग 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
Hero Splendor बाइक की पावर
हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है. इस मोटरसाइकिल में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है. स्प्लेंडर प्लस में लगे इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. ये मोटरसाइकिल प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है.
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में करीब 70-73 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस बाइक का फ्यूल टैंक 9.8 लीटर की कैपेसिटी का है, जिससे एक बार टंकी फुल कराने पर इसे करीब 700 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है. इस बाइक को कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के वजह से काफी पसंद किया जाता है.
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एलईडी हेडलैंप, एसएमएस और कॉल अलर्ट मिलते हैं. इसके अलावा हीरो स्प्लेंडर प्लस में साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर, हजार्ड लाइट, ब्लिंकर्स, और लेटेस्ट OBD2B कंप्लायंट नॉर्म्स जैसे सुरक्षा फीचर भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
Maruti Suzuki ने पेश किया Grand Vitara का नया एडिशन, फर्स्ट लुक से लेकर फीचर्स तक जानें सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI