देश में बढ़ते एक्सीडेंट्स के मामलों को रोकने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है, फिर चाहे वे दो एयरबैग्स हों या फिर दूसरे सेफ्टी फीचर्स. अब पहले जैसा समय नहीं रहा जब लोग कार खरीदते समय सिर्फ ये देखते थे कि कौनसी गाड़ी अच्छा माइलेज देगी. अब लोग कार में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की जानकारी सबसे पहले लेते हैं. कार वही सबसे ज्यादा पसंद की जाती है जो कि किफायती होने के साथ-साथ पूरी तरह से सेफ भी हो. आज हम आपको देश की सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर. 
 
Renault Triber
Renault Triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए चार स्टार मिले हैं. वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे तीन तीन स्टार रेटिंग दी गई है. रेनॉ की इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से सुरक्षा के लिए लिहाज से अच्छा माना गया है. इस कार के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में लोअर ट्रायंगल और कॉइल स्प्रिंग के साथ पिस्यूडो मैकफर्शन स्ट्रट और रियर में टोरसियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.


Tata Altroz
Tata Altroz को भी NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है. इसमें सफर काफी सुरक्षित होगा. इसे हर लिहाज से टेस्ट किया गया है. एक्सीडेंट के वक्त ये ड्राइवर समेत दूसरे पैसेंजर को बेहद कम नुकसान होने देगी. टाटा की इस कार में मल्टी ड्राइव मोड दिए गए हैं, जिनमें स्पोर्ट और सिटी शामिल हैं. नई अल्ट्रोज में ब्लैक और लाइट ग्रे इंटीरियर्स देखने को मिलता है. इंजन की बात करें तो इसमें 1.2लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है, जो कि 108 बीएचपी की पावर आउटपुट और 140 एनएम का टार्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. दावा है कि ये कार 18.3kmpl तक माइलेज देगी. 


Tata Tiago
Tata Tiago को भी सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है, जो कि काफी बेहतर मानी जाती है. ऐसे में अगर आप एक सुरक्षित कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. टाटा की ये कार डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक से लैस है. कार के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन दिया गया है. इसमें 1199cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. 


ये भी पढ़ें


Most Affordable Cars: भारत की सबसे सस्ती कारें, मेंटेनेंस का खर्च भी है बहुत कम


Gear Shifting Tips: बिगड़ गई है आपकी कार की माइलेज, कहीं इस तरह से गियर तो नहीं बदलते आप


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI