Top 5 Best Alternatives of Maruti Brezza: भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा काफी लोकप्रिय है. इस एसयूवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और CNG का ऑप्शन मिलता है. मारुति ब्रेजा के माइलेज की बात की जाए तो सीएनजी वर्जन में ब्रेजा का माइलेज 26 Km/kg तक मिलता है. 

अगर आप मारुति ब्रेजा से अलग किसी ऐसे ऑप्शन की तलाश में हैं, जिसमें आपको शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी अच्छे मिल जाएं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि बजट और फीचर्स दोनों में शानदार हैं. 

Hyundai Venue

यह एसयूवी 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.62 लाख रुपये तक जाती है. हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन—1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल मिलते हैं. यह SUV 22.7 Kmpl तक माइलेज देती है. इसमें 8 इंच टचस्क्रीन, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, 6 एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Kia Sonet

किआ सोनेट की कीमत 8 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये तक है. इसमें भी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मिलते हैं. इसका माइलेज 22.3 Kmpl तक है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और 6 एयरबैग मिलते हैं.

Mahindra XUV 3XO

यह SUV 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.56 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिलते हैं. इसका माइलेज 21 Kmpl तक है. 10.25 इंच डिस्प्ले, डुअल-जोन AC, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ADAS Level-2 मिलते हैं.

Kia Syros

नई Kia Syros की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.80 लाख रुपये तक है. इसे 5-स्टार BNCAP रेटिंग मिली है. इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. 30 इंच डुअल-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Skoda Kylaq

इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये है, जो कि ब्रेजा से भी कम है. इसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, 10 इंच टचस्क्रीन, और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI