नई दिल्लीः देश में बाइक लवर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. महंगी और स्टाइलिस बाइक लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. यही कारण है कि कंपनियां मार्केट में लगातार नई बाइक्स उतार रही हैं. उसके अलावा कई ऐसे बाइक्स हैं जो जल्द ही मार्केट में आएगी. ये तीन बाइक्स TVS Zeppelin 220, KTM 390 Adventure और Husqvarna Svartpilen 401 हैं. जिसका इंतजार लोग कर रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर क्या है खूबियां इन बाइक्स में.
TVS Zeppelin 220
क्रूजर बाइक को अगले साल लॉन्च किया जाएगा. मॉडर्न और स्पोर्टी डिजाइन के साथ इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन मिलेगी. यह बाइक टीवीएस कंपनी का है.
टीवीएस की इस नई क्रूजर में 220सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होगा. यह इंजन 20 hp के साथ-साथ 18.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.25-1.3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
KTM 390 Adventure
केटीएम 390 की यह अडवेंचर बाइक का इंतजार राइडर काफी समय से कर रहे हैं. अगले साल की शुरुआत में यह बाइक लॉन्च हो सकती है. इसका इंजन भी 390 ड्यूक में दिया गया 373.2cc वाला है. यह बाइक 44 hp और 37 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
केटीएम 390 अडवेंचर में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वील्ज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इस बाइक की कीमत करीब 3 लाख रुपये होगी.
Husqvarna Svartpilen 401
केटीएम के मालिकाना हक वाली कंपनी हस्कवरना अपनी बाइक्स स्वार्टपिलेन 401 को मार्केट में उतार रही है. इसमें भी केटीएम 390 ड्यूक वाला 373.2cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा होगा.
बाइक के इंटरनेशनल मॉडल में टायर हगर में साइड इंडिकेटर्स की सुविधा दी गई है. भारतीय बाजार में जिस मॉडल को उतारा जाएगा उसमें इंडिकेटर्स को टेललैंप के नीचे जोड़ा गया है.
बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल एबीएस होगा. इस बाइक को कंपनी अगले साल लॉन्च करेगी. इसकी कीमत भी लगभग 3 लाख रुपये के आसपास रहेगी.
Hero Splendor i Smart: देश की पहली BS-6 बाइक, खरीदने से पहले जानें 5 खास बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI