New Rules For PUC: गाड़ियों के उत्सर्जन को और ज्यादा काबू में लाने के लिए, इसकी प्रक्रिया में थोड़ा और बदलाव करते हुए अब ये जरूरी कर दिया गया है. कि चाहे कार हो या बाइक, किसी भी वाहन का PUC बनाते सभी सेंटर्स पर उसकी विडिओग्राफी करना अनिवार्य है और इस वीडियो को सरकार के VAHAN पोर्टल वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद ही सर्टिफिकेट इशू किया जा सकेगा. इस नए बदलाव की वजह पीयूसी सर्टिफिकेट बनाने को लेकर होने वाली हेराफेरी को रोकने के साथ साथ जांच में भी एक्यूरेसी लाना है. 


ये फैसला ऑथोरिटी को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है. जिसमें इस बात की जानकरी दी गयी कि, कई पीयूसी बनाने वाले सेंटर बिना जांच किये ही PUC सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं.  


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत, ई सर्विस के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर के रूप में काम कर रहे इस वाहन पोर्टल में बदलाव कर, इसमें वीडियो अपलोडिंग फीचर को जोड़ा गया है, जिसे करने में नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर ने अहम भूमिका निभाई है. अब पीयूसी जारी करने वाले देशभर में मौजूद सभी सेंटर रिकार्डेड वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे.  


भारत की सड़कों पर चलने के लिए वैध सभी वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने के लिए PUC जांच करवाना जरुरी है, जिसकी गहन जांच के बाद ही पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किया जा तसकेगा. इन नियमों को देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण की मार झेल रहे, दिल्ली राज्य ने इसे अपनाने में अच्छी तत्परता दिखाई. जिसे देखते हुए अन्य राज्य भी इसमें तेजी से रूचि दिखा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Cars: क्रैश टेस्ट से गुजरीं मारुति सुज़की की ये दो पॉपुलर एसयूवी.... क्या रहा स्कोर का हाल? जान लीजिये!


लॉन्च हुआ Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर, मुकाबला करने के लिए पहले से मौजूद है ये ऑप्शन!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI