Simple Dot One Launched: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर सिंपल एनर्जी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंपल एनर्जी वन के किफायती वेरिएंट को पेश कर दिया. कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी थी, जोकि 1 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर की गयी थी. हालांकि अब इसे लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी है. 


नए ग्राहक इस स्कूटर को 1,947 रुपए के मामूली टोकन अमाउंट के साथ 27 जनवरी, 2024 से बुक कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि वह मौजूदा ग्राहकों को बुकिंग में प्रायॉरिटी देगी, जो अब वन से डॉट वन पर स्विच करना चाहते हों. 


इसकी डिज़ाइन


डॉट में वन इलेक्ट्रिक-स्कूटर के फीचर्स और इसकी डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है. हालांकि इसमें बैटरी ऑप्शन फिक्स है, जो बाद वाले में ड्यूल बैटरी सेटअप से अलग है, जिसके चलते डॉट वन सिंगल चार्ज पर 151 किमी की रेंज देगा. जबकि सिंपल वन 212 किमी/चार्ज की रेंज के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता. 


बैटरी पैक और रेंज 


सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ 151 किमी की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम है. जिसके लिए कंपनी दावा कर रही है कि, ये अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. ये स्कूटर 8.5 kWh की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो 72 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये स्कूटर केवल 2.7 सेकंड में 40 kmpl की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 


फीचर्स 


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें डिस्क ब्रेक के साथ CBS, एंड्रॉइड OS, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और OTA अपडेट भी शामिल हैं. इसे आप चार कलर में घर ला सकते हैं. वहीं इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तौर पर लाइटएक्स और ब्रेज़ेनएक्स ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. 


ओला एस1 से होगा मुकाबला 


घरेलू बाजार में डॉट वन का मुकाबला ओला एस1 से होगा. जिसकी घरेलू बाजार में कीमत 92,300 रुपए से शुरू होकर 1,29,828 रुपए एक्स-शोरूम है.  


यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Cars: क्रैश टेस्ट से गुजरीं मारुति सुज़की की ये दो पॉपुलर एसयूवी.... क्या रहा स्कोर का हाल? जान लीजिये!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI