नई दिल्लीः आज के दौर में स्पोर्ट्स बाइक युवाओं की पसंद बनती जा रही हैं. वे तरह-तरह की स्पोर्ट्स बाइक खरीदकर अपना पैशन फॉलो कर रहे हैं. अधिकतर ऑटोमोबाइल (Automobile) कंपनियां युवाओं के क्रेज को देखते हुए ही बाइक डिजाइन कर रही हैं. आज आपको 5 ऐसा स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताएंगे, जो शानदार फीचर्स से लैस हैं और उनकी कीमत भी 1 लाख रुपए से कम है. पहले की अपेक्षा अब कम बजट में भी बेहतर स्पोर्ट्स बाइक के कई विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं. हालांकि विभिन्न शहरों में इन बाइक की कीमत में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है.


TVS Apache RTR 200 4V


टीवीएस कंपनी की अपाचे आरटीआर 200 4वी अपने सेगमेंट में कई यूनिक फीचर्स से लैस है. इसमें 197.75 CC का सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो काफी दमदार है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 3.9 सेकंड में 0 से 60 km/h की स्पीड पकड़ सकती है. राजधानी दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत (ex-showroom price) 97,600 रुपए है.


Yamaha FZS V3 ABS


इसी साल लॉन्च हुई यामाहा एफजेड वी3 एबीएस बाइक हल्की और बेहतरीन डिजाइन वाली बाइक है. इसमें 149 CC सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो इसे एक बढ़िया स्पोर्ट्स बाइक बनाता है. इसका इंजन फाइव स्पीड ट्रांसमिशन में भी सक्षम है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 97,000 रुपए है.


Suzuki Gixxer


सुजुक की लाइटवेट (हल्की) स्पोर्ट्स बाइक Gixxer का नाम GSX सीरीज से लिया गया है. इस बाइक में 155 CC का सिंगल सिलिंडर इंजन है. इसमें फाइव स्पीड गियरबॉक्स है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 88,900 रुपए है. इसकी ऑन-रोड कीमत बढ़ सकती है.


Bajaj Pulsar 220F


बजाज की सबसे सफल बाइक में शुमार पल्सर 220F  की डिजाइन काफी शानदार है. इसमें 220 CC का दमदार इंजन है. आप छोटी-छोटी बचत करके भी इस बाइक को घर ला सकते हैं. वहीं इसका दूसरा मॉडल NS 200 का इंजन पहले की अपेक्षा थोड़ा छोटा है, लेकिन काफी मजबूत है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए है.


Hero Xtreme 200S


हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सीरीज में एक्सट्रीम 200S को शामिल किया है. यह बाइक Xtreme 200R का ही लेटेस्ट वर्जन है. इसका 199.6 CC इंजन काफी दमदार है. देखने में यह बाइक एकदम शानदार दिखती है. इसकी डिजाइन लोगों को काफी पसंद आती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,400 रुपए है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI