Cheapest MPVs: भारत में MPV यानी मल्टी पर्पज व्हीकल की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन गाड़ियों की सबसे खास बात यह है कि इनमें आप आसानी से अपने परिवार के साथ सफर कर सकते हैं. अधिकतर MPVs 7 सीटर होती हैं. ऐसा नहीं है कि सभी MPVs बहुत महंगी हैं. बाजार में कुछ ऐसी भी MPVs हैं जिनका बजट काफी कम है और ये आसानी से आपके बजट में फिट हो सकती हैं. आइये इनके बारे में जानते हैं.

Maruti Suzuki Eeco

  • यह एक पॉपुलर सेवन सीटर कार है.
  • इस कार में 1.2-लीटर वाला चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 101 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
  • इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
  • कीमत: 08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम).

Renault Triber

  • इसकी कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 7.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) (टॉप वेरिएंट) तक जाती है.
  • इसमें ट्रिपल एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, स्टाइलिश रूफ रेल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
  • Renault Triber में 999cc का 3-सिलेंडर इंजन लगा है. इंजन 72bhp की पावर, 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है साथ ही ये 18 से 19kmpl का जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम है.
  • 5 - स्पीड मैनुअल और 5 -स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प इसमें मिलता है.
  • Triber को कुल चार वेरिएंट्स में उतारा गया है.

Datsun Go Plus

  • Datsun Go Plus में 1198 सीसी का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है.
  • इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
  • इसे आप 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Safest Cars: इन कारों ने हासिल की है सबसे अधिक सेफ्टी रेटिंग, जानें इनकी खासियतें और कीमत

Upcoming Bikes and Scooter: अगस्त में भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देंगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स, जानें डिटेल्स

 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI