कोरोना महामारी के बीच लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब ऑटो सेक्टर अब रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले कुछ समय में भारत में कई वाहन लॉन्च हो चुके हैं. वहीं अब कुछ और व्हीकल्स भारतीय बाजार में एंट्री करने वाले हैं. जुलाई का महीने का आज आखिरी दिन है और कल से अगस्त का महीना शुरू होगा. अगर आप नया स्कूटर या बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपका ये जानना जरूरी है कि अगले महीने कौन-कौनसे स्कूटर और बाइक्स भारत में लॉन्च होने वाली हैं. चलिए डालते हैं इस लिस्ट पर एक नजर.


Ola Electric Scooter
जुलाई में ओला स्कूटर की मार्केट में खूब चर्चा रही. माना जा रहा था कि ये स्कूटर जुलाई में ही एंट्री कर लेगा. लेकिन अब इसके अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद है. ओला स्कूटर अगस्त की शुरुआत में ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसे 10 कलर ऑप्शंस में लॉन्च करेगी. ये स्कूटर भारत में लॉन्च होने से पहले ही कितना पॉपुलर हो गया है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि पहले ही दिन इसकी एक लाख यूनिट्स बुक कर ली गईं थी.


Simple One 
बेंगलूरू बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Simple Energy अपना नया स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 103 kmph है. दावा किया जा रहा है कि ये महज 3.6 सेकंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है. कंपनी ने इसमें 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का यूज किया गया है, जो 9.4 hp का पावर और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 


BMW C 400 GT
दिग्गज ऑटो कंपनी BMW Motorrad भी अगस्त में अपना नया मैक्सी-स्कूटर C 400 GT लॉन्च करेगी. इसका टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है. इस स्कूटर की कीमत पांच लाख रुपये के आस-पास बताई जा रही है.  


Royal Enfield Classic 350
नए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को भी अगस्त में भारतीय ऑटो बाजार में दस्तक देगी. ये कंपनी का नया मॉडल होगा. इसमें नया इंजन, फ्रेम, टेक्नोलॉजी और कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 


Honda Hornet 2.0 based ADV
जापानी कंपनी अगस्त में Hornet 2.0 based ADV पेश कर सकती है. इस बाइक की बिक्री होंडा के रेडविंग डीलरशिप के जरिए की जाएगी. होंडा की इस बाइक कीमत 1.20 लाख से लेकर 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Bajaj Chetak: एक बार फिर बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कर सकेंगे बुक, ये है बुकिंग अमाउंट


क्या अब जल्द भारत में होगी Tesla कारों की एंट्री, सरकार कर सकती है इंपोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI