देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में लोग ऐसी सस्ती बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं जो कि अच्छा माइलेज देती हों. अगर आप भी ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि कम कीमत में भी बढ़िया परफॉर्मेंस देती हैं.

बजाज सीटी 100

  • पिछले साल बजाज सीटी 100 का नया अवतार मार्केट में लॉन्च किया गया था.
  • नए अवतार में 102cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है.
  • इंजन 7bhp की मैक्सिमम पावर और 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
  • बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
  • माइलेज की बात करें तो ये बाइक 5kmpl का माइलेज देती है.
  • दाम की बात करें तो सीटी 100 को पहले से 1,542 ज्यादा कीमत में लॉन्च किया गया है.
  • आपको इस बाइक की खरीद पर 44,890 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत चुकानी पड़ेगी.

टीवीएस स्पोर्ट

  • टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन है.
  • इंजन 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
  • यह 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
  • ये बाइक 95kmpl का माइलेज देती है.
  • टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 56,130 रुपये से शुरू होती है.
  • इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 62,980 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध है.

बजाज प्लेटिना 110 एच-गियर

  • इसमें 115cc का इंजन दिया गया है.
  • इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है.
  • बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
  • बाइक के फ्रंट में व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110mm का ड्रम ब्रेक है.
  • यह बाइक 84 kmpl का माइलेज दे सकती है.
  • इस की कीमत 60,608 रुपये है.

यह भी पढ़ें:

Pay E Challan Online: किसी दफ्तर में जाए बिना घर से ही भरें ई-चालान, यह है पूरा प्रोसेस

आपके Smartphone पर है हैकर्स की नजर, इन चार टिप्स से अपना डाटा करें सुरक्षित


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI