देश इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है. इस लहर की चपेट का असर एक बार फिर से ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ने लगा है. इसका सबूत ये है कि देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटो-कॉर्प ने अपने सभी प्लांट्स में 22 अप्रैल से 1 मई तक प्रोडक्शन बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कौनसे टू-व्हीलर्स देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं. 

Hero Splendorहीरो स्पलैंडर देश में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली बाइक है. हालांकि वित्त वर्ष 20-2021 में इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली. पिछले वित्त वर्ष के दौरान जहां इसकी 26,32,800 यूनिट्स की सेल हुई थी, वहीं इस साल कंपनी इस बाइक की महज 24,60,248 यूनिट ही सेल कर पाई. इसकी बिक्री में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. 

Honda Activa  इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है होंडा की एक्टिवा. हालांकि इस पर कोरोना महामारी का प्रभाव देखने को मिला. पिछले वित्त वर्ष में एक्टिवा की 25,91,059 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं इस साल कंपनी ने इसकी 19,39,640 यूनिट्स ही सेल की हैं. इसकी बिक्री में करीब 25 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. 

Hero HF Deluxe  इस सूची में अगला नंबर आता है Hero HF Deluxe का. इसकी बिक्री में भी 19 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी ने वित्त वर्ष 19-2020 में इसकी 20,50,974 यूनिट्स की सेल की थी वहीं फाइनेंशियल ईयर 20-2021 में हीरो ने इसकी 16,61,272 यूनिट्स बेच दी हैं.

Honda CB Shineहोंडा की सीबी शाइन भी सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स की लिस्ट में शामिल है. वित्त वर्ष 20-2021 में इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई. जहां इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसकी 9,48,384 यूनिट्स बेची थीं, वहीं इस साल कंपनी ने शाइन की 9,88,201 यूनिट्स की सेल की है. इसकी सेल चार फीसदी तक बढ़ी है. 

Bajaj Pulsar इस लिस्ट में आखिरी नाम है बजाज ऑटो की पल्सर का. इस वित्त वर्ष में इसकी बिक्री 11 प्रतिशत तक बढ़ी है. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 8,56,026 यूनिट्स सेल की थीं. वहीं इस वित्त वर्ष में पल्सर की 9,45,978 यूनिट्स सेल हुई हैं.

ये भी पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प एक सप्ताह बंद रखेगी अपना प्रोडक्शन, संक्रमण से कर्मचारियों को बचाने की कोशिश

Bajaj की दमदार pulsar NS125 भारत में हुई लॉन्च, परफॉर्मेंस के मामले में इन्हें देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI