सस्ती और किफायती कार With Air Purifier- भारत के कई प्रमुख शहरों के साथ दिल्ली-NCR में आपको प्रदूषण का एक विकराल रूप देखने को मिलता है. प्रदूषण हमारे लिए कितना हानिकारक है यह सब आप बखूबी जानते हैं. जरा सोचिए कैसा हो, अगर हमारी कार में भी कुछ ऐसा सिस्टम हो जो हवा को शुद्ध करें, जी हां, हम बात कर रहे हैं एयर प्यूरीफायर की. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तमाम कार कंपनियों ने सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ एयर प्यूरीफायर जैसा कंफर्ट फीचर्स भी अपनी कारों में उपलब्ध करवाया है. एयर प्यूरीफायर की सुविधा कार में इन बिल्ड रूप से प्रदान की जाएगी जो आपको 10 लाख रूपये की रेंज से कम और ज्यादा की कीमत में देखने को मिल सकती है. कुछ SUV में एयर प्यूरीफायर फीचर्स, फैक्ट्री फिटेड है तो कुछ में एक्सेसरी पैक के साथ उपलब्ध करवाया गया है. तो चलिए हम आपको, भारत में 6 किफायती कारों के बारे में बताते हैं जो एयर प्यूरीफायर जैसे कंफर्ट फीचर्स से लैस है.


निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर- कम बजट की कारों में आपके लिए निशान मैग्नाइट एक सस्ता एवं बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. निसान मैग्नाइट के XV मॉडल से ऊपर के सभी मॉडल में एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधा देखने को मिलती है, आपको बता दें कि यह विकल्प टेक पैक के रूप में उपलब्ध है. इसके लिए आपको कार के दाम के अलावा एक्स्ट्रा ₹40000 कंपनी को देने होंगे. निसान की मैग्नाइट के टेक पैक में आपको बेहतरीन उम्दा फीचर्स देखने को मिल जायेंगे. 'Smart Plus' एक्सेसरी पैक के तहत RXZ वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर आपको रेनो काइगर में देखने को मिलता है. ₹38000 से ज्यादा कि एक्सेसरी पैक कीमत के साथ रेनो काइगर में भी आपको आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं.


किआ सेल्टॉस और क्रेटा- 12 लाख रूपये से ज्यादा की कीमत में आपको Best Selling SUV, किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के कुछ वेरिएंट्स में एयर प्यूरीफायर देखने को मिलता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि हुंडई i20 स्पोर्ट्ज सीवीटी वैरियंट के साथ ही अन्य टॉप वैरियंट में ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर कंपनी ने उपलब्ध करवाया है.  i20 के इस वैरियंट की बात करें तो इनकी कीमत 9 लाख रूपये से ज्यादा की है, इसके साथ ही किआ सोनेट HDX PLUS  वैरीअंट के साथ ही इसके टॉप वाले सभी वैरीअंट में एयर प्यूरीफायर देखने को मिलता हैं. कीमत की बात करें तो इन SUV's की कीमत 12 लाख रूपये से ज्यादा है, उपर्युक्त जानकारी के मुताबिक आप कुछ एयर प्यूरीफायर से लैस एसयूवी कार के बजट और MID-RANGE ऑप्शन, फीचर्स आदि के बारे में जान चुके हैं, तो जल्द ही घर ले आइए एयर प्यूरीफायर से लैस न्यू कार.


यह भी पढ़ें :-


Volkswagen Virtus Launch: वर्टस मिड-साइज सेडान लॉन्च करेगी वोक्सवैगन, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेक्स के साथ सब कुछ


नए अवतार में गर्दा उड़ाने आ रही है Mahindra Neo Plus, जानिए इसमें क्या है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI