Hyundai i20 Waiting Period: हाल ही में मार्च 2024 के लिए हुंडई कारों की अपडेटेड वेटिंग पीरियड की जानकारी सामने आई है. हम पहले ही क्रेटा और वेन्यू जैसे चुनिंदा मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड की डिटेल्स दे चुके हैं. लेकिन आज हम हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार i20 पर मौजूदा वेटिंग पीरियड के बारे में बात करने वाले हैं. 


कितना है वेटिंग पीरियड


मार्च 2024 के लिए, हुंडई i20 पर CVT वेरिएंट के लिए 10 सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. जबकि अन्य वेरिएंट चुनने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 6 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा. ये वेटिंग अवधि पूरे भारत में लागू हैं, लेकिन फिर भी, एरिया, वेरिएंट, कलर और अन्य कई कारकों के आधार पर इसमें असमानता हो सकती है.


इंजन 


इसमें एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS पॉवर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस यूनिट को 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. सीवीटी के साथ इसमें 88 PS का पॉवर आऊटपुट मिलता है. यदि आप इस हैचबैक के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन चाहते हैं,तो हुंडई i20 N लाइन खरीदना पड़ेगा. 


लॉन्च हुआ स्पोर्ट्ज़ (O) वेरिएंट


पिछले महीने ही हुंडई ने i20 लाइनअप में स्पोर्ट्ज़ (O) वेरिएंट को शामिल किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार छह वेरिएंट में आठ रंगों में उपलब्ध है.


किससे होता है मुकाबला


हुंडई आई 20 का भारतीय बाजार में मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से मुकाबला होता है. ग्लैंजा, मारुति बलेनो का ही रीबैज मॉडल है. डिजाइन, इंटिरियर, फीचर्स और इंजन मामले में दोनों बहुत हद तक एक समान हैं. दोनों में ही एक 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.50 बीएचपी की पॉवर और 113एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5- स्पीड मैनुअल और एएमटी के विकल्प में उपलब्ध है. साथ ही यह इंजन सीएनजी के विकल्प के साथ भी आता है.


यह भी पढ़ें -


किआ कैरेंस के डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की होगी वापसी, जानिए किन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI