Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक्ट्रेस राधिका सरथ कुमार को 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विरुधुनगर से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने पुडुचेरी सीट से पुडुचेरी के गृह मंत्री ए. नमस्सिवयम से टिकट दिया है. इस बीच, पीएमके ने पार्टी प्रमुख अंबुमणि रामदार की पत्नी सौम्या अंबुमणि को धर्मापुर सीट से नया उम्मीदवार बनाया है. अभिनेता आर. सरथ कुमार हाल ही में अपनी पार्टी ऑल इंडिया समथुव मक्कल काच्छी का विलय कर पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे.


तमिलनाडु की 14 सीटों और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार तीन साल पहले अपने गुट का बीजेपी में विलय करने वाले वकील आरसी पॉल कनगराज चेन्नई उत्तर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. 


तमिलनाडु में 14 और पुडुचेरी में एक उम्मीदवार की घोषणा


बीजेपी ने शुक्रवार (22 अप्रैल) को उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें तमिलनाडु के लिए 14 उम्मीदवार और पुडुचेरी के लिए एक उम्मीदवार घोषित किया. जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है उनमें तिरूवल्लूर से पॉन वी बालागणपति, चेन्नई उत्तर से आरसी पॉल कनगराज, करूर से वी वी सेंथिलनाथन, पोलाची से के वसंतराजन, तिरुपुर से ए पी मुरुगनांदम, नामक्कल से के पी रामलिंगम, तिरवन्नमलाई से ए अश्वथामन, चिदंबरम से श्रीमती पी कार्तियायनी, नागपत्तिनम से एस जी रमेश, तंजावुर से एम मुरुगानंदम, शिवगंगा से देवनाथन यादव, मदुरै से राम श्रीनिवासन, विरूद्धनगर से राधिका शरतकुमार, टेनकासी से बी जॉन पांडियान और पुडुचेरी से ए नमाशिवायम शामिल हैं. 


सात चरणों में होने हैं लोकसभा चुनाव 


सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल को होगा. तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी ने कई क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया है, जिसमें पीएमके भी शामिल है. पीएमके 39 में से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


ये भी पढ़ें: BJP Third List: दो दिन पहले ही गवर्नर पद से दिया इस्तीफा, अब बीजेपी ने दिया टिकट, जानें कौन हैं तमिलिसाई सौंदरराजन?