Tata Curvv EV and Mahindra XUV 300 EV: दो स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा, अगले कुछ सालों में बिक्री के लिए कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लेकर आ रही हैं. उनकी मौजूदा प्लानिंग की बात करें तो, टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी पेश करेगी और महिंद्रा जून 2024 तक XUV300 EV लॉन्च करेगी. आइए दोनों अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुछ प्रमुख डिटेल्स के बारे में जानते हैं. 


टाटा कर्व ईवी


टाटा कर्व ईवी ब्रांड का दूसरा प्रोडक्शन-रेडी मॉडल होगा जो Acti.ev प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगा, जिस पर Punch.ev भी निर्मित है. टाटा का यह नया आर्किटेक्चर कई गाड़ियों के साइज और ड्राइवट्रेन सेटअप (FWD, RWD और AWD) को सपोर्ट करता है. यह बड़े बैटरी पैक को भी सपोर्ट करता है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि कर्व ईवी लगभग 500 किमी की रेंज के साथ आएगी. हालांकि, इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा अभी नहीं किया गया है. टाटा कर्व को इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल के रूप में पहले ही देखा जा चुका है, जो अपने कांसेप्ट मॉडल के समान ही है. इंटीरियर में इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग डुअल डिजिटल स्क्रीन मिलने की संभावना है; जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के रूप में काम करेगी और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में. टाटा कारों के नए मॉडल्स की तरह, इसमें बैकलिट लोगो के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी नॉब होगा.


महिंद्रा XUV300 EV


महिंद्रा XUV300 EV, टाटा नेक्सन EV को सीधे तौर पर टक्कर देगी, जिसके जून 2024 तक लॉन्च होने की उम्मीद है. XUV400 EV से अलग, यह 4 मीटर से कम लंबाई वाली होगी और इसके अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स अपकमिंग महिंद्रा BE इलेक्ट्रिक SUV से शेयर किए जाएंगे. यानि यह अपने ICE वर्जन से थोड़ा अलग दिखाई देगी. इसमें केबिन के अंदर भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. XUV300 EV में अपडेटेड डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम होने की संभावना है. EV के पावरट्रेन सेटअप में 35 kWh का बैटरी पैक शामिल होने की संभावना है. कीमत की बात करें तो महिंद्रा XUV300 EV अपने पुराने मॉडल से सस्ती हो सकती है. इसके बेस वर्जन की कीमत करीब 15 लाख रुपये और टॉप-एंड ट्रिम की कीमत करीब 17 लाख रुपये होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें -


देखिए वॉल्वो XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर का रिव्यू, जानिए ड्यूल मोटर वर्जन से कितनी है अलग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI