Safest Cars in India: इस समय कारों सुरक्षा फीचर्स और उनका सुरक्षित होना एक अहम मुद्दा बन गया है. जिस कारण लोग ग्लोबल एनसीएपी रेटेड 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. तो आइए आज हम 2023 में भारत के टॉप 5 सबसे सुरक्षित कारों पर एक नजर डालते हैं. 


स्कोडा कुशाक


स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन को ग्लोबल एनसीएपी से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है. इन वाहनों का परीक्षण हाल ही में लागू किए गए अधिक कड़े मानदंडों के अनुसार किया गया है. कुशाक और टाइगन एक ही MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित हैं और TSI इंजन और उनके उपकरणों का एक बड़ा हिस्सा एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. इसलिए, दोनों कारों ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों श्रेणियों में 5-स्टार स्कोर किया है. साथ ही ये दोनों एसयूवी शानदार लुक, प्रीमियम इंटीरियर और पॉवरफुल इंजन से लैस हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹11.59 - ₹19.69 लाख के बीच है.



महिंद्रा XUV700


महिंद्रा एक्सयूवी700 ने भी परफेक्ट 5-स्टार स्कोर किया है, जिससे यह अपनी सेगमेंट में ग्लोबल एनसीएपी टॉप रेटिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र एसयूवी बन गई है. XUV700 अपने बोल्ड लुक, एडवांस फीचर्स, लेवल 1 ADAS सुरक्षा सिस्टम, पॉवरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प और आकर्षक कीमत के साथ आती है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹13.18 लाख से ₹24.58 लाख के बीच है.



महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन


महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने हाल ही में लॉन्च किए गए ज्यादा कड़े नए परीक्षण मानकों के अनुसार 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग हासिल की है. इसके साथ ही एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला यह पहला भारतीय लैडर-फ्रेम मॉडल है. स्कॉर्पियो एन अपने पॉवरफुल इंजन, एडवांस इंटीरियर और दमदार 4×4 हार्डवेयर के लिए जानी जाती है. यह इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़ी एसयूवी में से एक है. इसकी एक्स शोरूम ₹13.08 लाख से ₹23.90 लाख के बीच है.



महिंद्रा एक्सयूवी300


महिंद्रा एक्सयूवी300 पूरी तरह से 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग प्राप्त करने वाला सेगमेंट का पहला मॉडल बन गया है. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में XUV300 को 4-स्टार स्कोर मिला है. XUV300 के अन्य खूबियों में शानदार रोड हैंडलिंग, पॉवरफुल इंजन और आरामदायक सवारी शामिल हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹8.41 लाख से ₹14.07 लाख के बीच है.


 


टाटा पंच


यह पूरी तरह से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने वाला टाटा मोटर्स का पहला मॉडल है. इसे 5-स्टार एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन और 4-स्टार चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन स्कोर किया है. इसके अन्य मुख्य आकर्षण में माचो लुक, अच्छी सवारी और हैंडलिंग बैलेंस और स्मूथ 5-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹6 लाख से ₹9.54 लाख के बीच है.



यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने लॉन्च किया जीतो स्ट्रॉन्ग मिनी ट्रक, ज्यादा पेलोड क्षमता के साथ देगा बेहतरीन माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI