New 7-Seater SUVs: पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में नई 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी पॉपुलर हो रही हैं, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसे यूटिलिटी व्हीकल शामिल हैं, इसी क्रम में अगले कुछ वर्षों में भारतीय बाजार में कई नई 7- सीटर कारें पेश की जायेंगी.

  


न्यू जेनरेशन किआ कार्निवल


किआ ने आधिकारिक तौर पर 2024 में भारतीय बाजार में न्यू जेनरेशन कार्निवल 3-रो एमपीवी की घोषणा की है. कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में की जा रही है. नया मॉडल आकार में बड़ा है और ज्यादा प्रीमियम और फीचर-लोडेड केबिन के साथ आता है. इसमें ADAS भी है. इसके इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.



किआ EV9 एसयूवी


कार्निवल के अलावा कंपनी 2024 में EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च करेगी. यह 3-रो एसयूवी वेरिएंट के आधार पर मल्टीपल सीटिंग लेआउट के साथ आती है. यह उसी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो किआ ईवी6 पर आधारित है. ग्लोबल मार्केट में यह ई-एसयूवी 3 पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है. इसमें बैटरी के दो विकल्प हैं- एक 76.1kWh और एक 99.8kWh, जिसमें क्रमशः RWD और RWD लॉन्ग रेंज/ AWD दोनों वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसे एक बार चार्ज करने पर 541 किमी की रेंज मिलती है.



2024 नई टोयोटा फॉर्च्यूनर 


टोयोटा ने न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके 2024-25 में लॉन्च होने की उम्मीद है. नई टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को नए टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर डिजाइन और विकसित किया जाएगा, जो फिलहाल लैंड क्रूजर 300, लेक्सस एलएक्स500डी और नई टैकोमा पिकअप सहित कई ग्लोबल मॉडल्स के लिए इस्तेमाल होता है. यह प्लेटफ़ॉर्म विभिन्न बॉडी स्टाइल और आईसीई और हाइब्रिड सहित कई इंजन ऑप्शंस को सपोर्ट करता है. एसयूवी में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा, जिससे माइलेज में 10% सुधार होने की संभावना है.




7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस


टोयोटा महिंद्रा XUV700 और जीप मेरिडियन को टक्कर देने के लिए एक नई 7-सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है. यह नया मॉडल टीएनजीए-सी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिस पर इनोवा हाइक्रॉस पर भी आधारित है. इस 7-सीटर एसयूवी को दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की संभावना है; एक मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.0-लीटर पेट्रोल, इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे.



7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा


मारुति सुजुकी कथित तौर पर एक नई 7-सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जो ग्रैंड विटारा एसयूवी पर बेस्ड होगी. 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा को 2024 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है. इसे दो सीटिंग लेआउट; 6 और 7-सीटर के साथ पेश किया जा सकता है. इसका पॉवरट्रेन सेटअप मौजूदा मॉडल के समान हो सकता है.


 


निसान एक्स-ट्रेल


जापानी वाहन निर्माता, निसान ने 2024 में भारतीय बाजार में एक्स-ट्रेल 3-रो एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है. इसका मुकाबला प्रीमियम एसयूवी स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉक्सवैगन टिगुआन से होगा. इसे रेनॉ-निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है; जिसमें एक 2.5 लीटर पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है.




फॉक्सवैगन टेरॉन एसयूवी


फॉक्सवैगन 2025 में भारतीय बाजार में 3-रो एसयूवी टेरॉन को लॉन्च करेगी. यह मॉडल सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट के तौर पर आएगा. यह MQB-Evo प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, और इसे SUV और कूपे बॉडी स्टाइल दोनों में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 2.0L टर्बो पेट्रोल और एक 2.0L डीजल शामिल हैं, दोनों में 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक देखने को मिलेगा.



यह भी पढ़ें :- 2024 में लॉन्च होगी नई हुंडई क्रेटा ईवी, जानिए किन खूबियों से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI