Hyundai Creta: हुंडई मोटर इंडिया के पास 2024 के लिए कई नए प्रोजेक्ट हैं. कंपनी 16 जनवरी, 2024 को क्रेटा फेसलिफ्ट को पेश करने के साथ नए साल की शुरुआत करेगी. इसके बाद कंपनी अपडेटेड अल्कज़ार और टक्सन एसयूवी भी पेश करेगी. इसके आलावा, कुछ मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि हुंडई अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक एसयूवी, क्रेटा ईवी को भी प्रदर्शित करेगी, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 की दूसरी छमाही में आने वाली मारुति सुजुकी की आगामी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट-आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला करेगी.


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक डिजाइन


अपने आईसीई मॉडल की तुलना में, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एक ईवी स्पेसिफिक डिजाइन के साथ कुछ खास खूबियों से लैस होगी. इसके फेसलिफ्टेड क्रेटा पर बेस्ड होने की उम्मीद है, जिसमें स्प्लिट पैटर्न वाले हेडलैंप, क्यूब जैसी डिटेलिंग, एच-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एक्सटर के समान एक अपडेटेड टेलगेट मिलेगा. फीचर्स के मामले में इलेक्ट्रिक क्रेटा काफी हद तक अपने ICE मॉडल के समान होगी. 


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को एलजी केम वाले छोटे 45kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. इसमें ग्लोबल-स्पेक कोना ईवी से लिया गया गई फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, फ्रंट जो 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि इसकी कंप्टीटर, अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX को दो बैटरी ऑप्शंस; 48kWh और 60kWh के साथ पेश किया जाएगा.


हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट पावरट्रेन


2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एसयूवी का आईसीई वर्जन के मौजूदा मॉडल के समान 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, इंजन में एक नए 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल यूनिट को शामिल किया जाएगा, जो मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी, नई क्रेटा लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सीट अपहोल्स्ट्री के लिए नए कलर स्कीम के विकल्प के साथ लैस होगी.


यह भी पढ़ें :- रेनॉ भारत में लॉन्च करेगी 2 नई एसयूवी, एक किफायती इलेक्ट्रिक कार भी है शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI