Upcoming SUVs in 2024: एसयूवी की बढ़ती मांग के कारण टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जैसी छोटी एसयूवी को भारी सफलता मिली है. हुंडई ने भी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में एक्सटर को पेश किया है. इस माइक्रो एसयूवी को भी बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, क्योंकि भारत में अब पहली बार कार खरीदने वाले लोग भी एंट्री-लेवल हैचबैक के बजाय छोटी एसयूवी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. आज हम आपको जल्द बाजार में आने वाली 4 नई सब-4 मीटर एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं. 


किआ क्लैविस


दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ, भारत में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. यह पोर्टफोलियो में सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी से नीचे होगी और हुंडई एक्सटर और टाटा पंच को टक्कर देगी. इसका नाम किआ क्लैविस हो सकता है. इसमें जाएगा सोनेट, सेल्टोस और टेलुराइड सहित कई किआ एसयूवी के स्टाइलिंग एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा. यह सोनेट एसयूवी वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ 1.2-लीटर 4-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन होने की संभावना है. यह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाला ब्रांड का पहला मॉडल भी हो सकता है. इसे इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जा सकता है.


टाटा पंच फेसलिफ्ट


पंच ईवी लॉन्च करने के बाद टाटा मोटर्स अब पंच माइक्रो एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. टाटा पंच फेसलिफ्ट में अधिकांश बदलाव ईवी वर्जन के साथ शेयर किए जाएंगे. इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट के स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ एक नई ग्रिल और एक तेज हेडलैंप यूनिट मिलेगा. नए मॉडल में नए अलॉय व्हील और थोड़े अपडेटेड बंपर मिलेंगे. केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट होगा. इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी विकल्पों के साथ 1.2 लीटर 3-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के बरकरार रहने की संभावना है. 


निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट


निसान 2024 में देश में अपनी एकमात्र एसयूवी, मैग्नाइट को मिड-लाइफ अपडेट देगी. नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कुछ डिजाइन बदलाव और एक अपडेटेड इंटीरियर मिलेगा. इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और नए स्टाइल का लाइटिंग सिस्टम मिलने की संभावना है. केबिन में अपडेटेड इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट मिलने की उम्मीद है. इसमें मौजूदा इंजन सेटअप ही बरकरार रहने की संभावना है. 


नई रेनॉ काइगर


फ्रांसीसी वाहन निर्माता रेनॉ अपनी काइगर, ट्राइबर और क्विड के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी 2025 में देश में थर्ड जेनरेशन डस्टर एसयूवी भी लॉन्च करेगी. नई रेनॉ काइगर को अधिक फीचर-लोडेड इंटीरियर के साथ खास डिजाइन अपडेट मिलने की संभावना है. एसयूवी के मौजूदा इंजन ऑप्शंस के साथ आने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :- दमदार माइलेज के साथ जल्द लॉन्च होगी न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, नई डिजाइन डिटेल्स आई सामने


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI