Ventilated Seats Feature: हाल के सालों में बड़े टचस्क्रीन से लेकर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तक कई हाई-एंड फीचर्स को प्रीमियम से लेकर किफायती मास-मार्केट कारों में मिलते हुए देखा गया है. इसके अलावा एक अन्य आवश्यक फीचर जो खरीदारों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है वह है वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स. भारत के ट्रॉपिकल क्लाइमेट को देखते हुए, आने वाले वर्षों में यह गाड़ियों में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले फीचर्स में से एक होगा. यदि आप इस फीचर के साथ आने वाली एक कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट 20 लाख रुपये से अधिक नहीं है, तो यहां आपके कुछ शानदार ऑप्शंस मौजूद हैं. 

Continues below advertisement

किआ सोनेट

किआ की सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सोनेट ऐसा मॉडल है, जिसमें फ्रंट सीट वेंटिलेशन मिलता है. यह फीचर रेंज-टॉपिंग जीटी लाइन ट्रिम तक ही सीमित है. सोनेट के जीटी लाइन ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 12 से 14 लाख रुपये है.

टाटा नेक्सन

नेक्सन को हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है, इस अपडेट में इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का नया फीचर जोड़ा गया है. इस सुविधा को इस सब-4 मीटर एसयूवी के नए जोड़े गए XZ+ P ट्रिम की में भी शामिल किया गया है. टाटा नेक्सन के नए ट्रिम्स (XZ+ P और काजीरंगा एडिशन) में भी यह फीचर दिया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.6 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच है. 

Continues below advertisement

हुंडई वरना

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स की सुविधा स्टैंडर्ड वरना और वरना टर्बो के टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम में उपलब्ध है. इस हुंडई सेडान के SX(O) वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच है.

फॉक्सवैगन टाइगुन

फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी में भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर्स मिलता है. हालाँकि, यह सुविधा डायनेमिक लाइन की रेंज-टॉपिंग टॉपलाइन ट्रिम तक सीमित है. यह परफॉर्मेंस रेंज में उपलब्ध नहीं है. फॉक्सवैगन ने इसके टॉपलाइन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच रखी है.

स्कोडा स्लाविया

एक अन्य कॉम्पैक्ट सेडान, स्लाविया में भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर मिलता है. फॉक्सवैगन वर्टस पर आधारित स्लाविया के रेंज-टॉपिंग स्टाइल ट्रिम में यह फीचर मिलता है. इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें -

इस साल बाजार में आने वाली हैं ये दमदार नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI