Hyundai Creta EV Vs Rivals: हुंडई मोटर इंडिया, क्रेटा के साथ बड़े पैमाने पर ईवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. इस ऑल-इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखे जाने के कुछ समय बाद ही दक्षिण कोरिया में भी टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. इलेक्ट्रिक मॉडल क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है जिसे जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था. इसका इंटीरियर भी मौजूदा क्रेटा के समान होने की संभावना है, कुछ इंटीरियर बिट्स Ioniq 5 से लिए जा सकते हैं. जब यह मार्च 2025 में लॉन्च होगी, तो इसका मुकाबला टाटा, महिंद्रा, मारुति और एमजी मोटर की कारों के साथ होगा. जब हुंडई, क्रेटा ईवी लॉन्च करेगी, तब तक टाटा की कर्व ईवी लगभग 7-8 महीने से बिक्री के लिए मौजूद होगी, इसके अलावा बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी400, एमजी की जेडएस ईवी पहले से ही मौजूद हैं. जबकि मारुति सुजुकी की ईवीएक्स भी अगले साल आएगी.


हुंडई क्रेटा ईवी Vs राइवल्स: डाइमेंशन


क्रेटा ईवी की लंबाई 4330 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1635 मिमी और व्हीलबेस 2610 मिमी है. इसमें 17-इंच के टायर और 433 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.


टाटा कर्व ईवी की लंबाई 4308 मिमी, चौड़ाई 1810 मिमी, ऊंचाई 1630 मिमी और व्हीलबेस 2560 मिमी है. इसमें 18-इंच के टायर और 422 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.


मारुति ईवीएक्स की लंबाई 4300 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, ऊंचाई 1600 मिमी और व्हीलबेस 2700 मिमी है. 


एमजी जेडएस ईवी की लंबाई 4323 मिमी, चौड़ाई 1809 मिमी, ऊंचाई 1649 मिमी और व्हीलबेस 2585 मिमी है. इसमें 17-इंच के टायर और 359 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.


महिंद्रा एक्सयूवी400 की लंबाई 4200 मिमी, चौड़ाई 1821 मिमी, ऊंचाई 1634 मिमी और व्हीलबेस 2600 मिमी है. इसमें 16-इंच के टायर और 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.


हुंडई क्रेटा ईवी Vs राइवल्स: रेंज, बैटरी


हुंडई क्रेटा ईवी में 45kWh का बैटरी पैक के साथ 138hp और 255 एनएम आउटपुट वाला एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. इसमें 450 किलोमीटर की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलने की उम्मीद है.


टाटा कर्व ईवी के पॉवरट्रेन के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है और इसमें 400-500 किमी की अनुमानित रेंज मिलने की संभावना है. 


मारुति सुजुकी ईवीएक्स में 48-60kWh का बैटरी पैक मिलेगा और इसमें 400-550 किमी की अनुमानित रेंज मिलने की संभावना है.


एमजी जेडएस ईवी में 50.3kWh का बैटरी पैक के साथ 177hp और 280 एनएम आउटपुट वाला एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है और इसमें 461 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है. 


महिंद्रा एक्सयूवी400 में 39.4kWh का बैटरी पैक के साथ 150hp और 310 एनएम आउटपुट वाला एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है और इसमें 456 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.


हुंडई क्रेटा ईवी Vs राइवल्स: स्पेसिफिकेशन 


क्रेटा ईवी में फीचर्स के तौर पर ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स और 1-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. 


कर्व ईवी में फीचर्स के तौर पर ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स और 1-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.


ईवीएक्स में फीचर्स के तौर पर ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स और 1-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.


जेडएस ईवी में फीचर्स के तौर पर ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 1-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.


एक्सयूवी400 में फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, 10.25इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 2-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.


हुंडई क्रेटा ईवी Vs राइवल्स: प्राइस


मारुति की ईवीएक्स के सबसे कीमती होने की संभावना है, और यह 23 लाख-25 लाख रुपये के ब्रैकेट में आ सकती है. जबकि क्रेटा ईवी और कर्व ईवी की कीमतें 20 लाख रुपये से कम शुरू होने की उम्मीद है. XUV400 सबसे किफायती मिडसाइज EV बनी रहेगी, जिसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि MG ZS EV की कीमत वर्तमान में 18.98 लाख रुपये से 24.98 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें -


हुंडई क्रेटा एन लाइन चुनें या किआ सेल्टोस एक्स-लाइन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI