Car Sales Report December 2023: दिसंबर 2023 में, भारतीय कार बाजार में लगभग 2.87 लाख यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री देखी गई. पिछले साल इसी महीने की तुलना में इसमें 4% की ग्रोथ हुई, लेकिन नवंबर 2023 की तुलना में 14.2% की गिरावट देखने को मिली. 2023 के पूरे साल में यह एकमात्र ऐसा महीना था जिसमें बिक्री का आंकड़ा 3 लाख के यूनिट्स से नीचे गिर गया. आमतौर पर ओईएम, डीलरशिप स्टॉक लेवल को कम करने के लिए दिसंबर में कम गाड़ियां भेजते हैं. वाहन निर्माता आम तौर पर जनवरी से प्रभावी छूट और कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा करके उपलब्ध कारों के स्टॉक को खाली करने का प्रयास करते हैं. इस गिरावट के बावजूद, दिसंबर 2023 में भारतीय पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट दिसंबर महीने में अब तक का सबसे ज्यादा डिस्पैच दर्ज किया गया.


नेक्सन की हुई सबसे ज्यादा बिक्री


पिछले महीने के दौरान टाटा नेक्सन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जिसकी कुल बिक्री 15,284 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो साल-दर-साल आंकड़ों में 27% की बढ़त है. जबकि दूसरा स्थान मारुति सुजुकी डिजायर ने हासिल किया, जिसने 14,012 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें साल-दर-साल 17% की ग्रोथ दर्ज की गई है. 


टाटा मोटर्स ने हुंडई पछाड़ा 


दिसंबर 2022 में 10,586 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने टाटा पंच ने 13,787 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी और ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने क्रमशः 12,975 और 12,844 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया. वहीं टाटा मोटर्स, हुंडई को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसने हासिल साल-दर-साल 8% से अधिक की बढ़त दर्ज की. हालांकि, कंपनी ने नवंबर महीने की तुलना में लगभग 6% की गिरावट दर्ज की है.


मारुति की बाजार हिस्सेदारी घटी


मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2023 में पिछले साल दिसंबर की तुलना में 6.5% की गिरावट दर्ज की है, साथ ही बाजार हिस्सेदारी में 4% से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, कंपनी की रिटेल बिक्री के आंकड़े बेहतर रहे, जो पुराने स्टॉक को काफी हद तक कम करने में कंपनी की सफलता को दर्शाते हैं. 


चौथे स्थान पर पहुंची टोयोटा


इसके अलावा टोयोटा ने 8,836 यूनिट्स के बड़े अंतर से किआ को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है. कंपनी ने इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 105% की बढ़ोतरी और नवंबर की तुलना में 26.3% की ग्रोथ दर्ज की है.


यह भी पढ़ें :- एथर ने लॉन्च किया 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1.89 लाख रुपये रखी गई है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI