Kia Seltos Facelift Bookings: किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी सेल्टोस एसयूवी को फेसलिफ्ट अपडेट दिया है. इस एसयूवी को बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे लॉन्च के एक महीने के भीतर ही 31,716 प्री बुकिंग मिल चुकी है. नई एसयूवी, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी ने 14 जुलाई, 2023 को लॉन्च किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है. इस एसयूवी की भारत में पहली बार 2019 में लॉन्च के बाद से अब तक 500,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.


टॉप वेरिएंट की अधिक डिमांड 


यह एसयूवी एचटीएक्स वेरिएंट से शुरू होकर एक्स लाइन तक जाती है और इसके कुल बुकिंग का लगभग 55%, यानी 17,412 बुकिंग टॉप एंड मॉडल्स के लिए मिला है. यह आँकड़ा प्रीमियम फीचर्स और एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देने की ग्राहकों कीप्रवृत्ति विशेष रूप से एक स्पेशल कलर ऑप्शन प्यूटर ऑलिव, ग्राहकों के बीच तुरंत हिट हो गया है, जिसका अब तक की कुल बुकिंग में लगभग 19% का योगदान है. 


कंपनी ने क्या कहा?


किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने नई सेल्टोस के प्रभावशाली प्रदर्शन पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “न्यू सेल्टोस एक नई ट्रेलब्लेज़र के रूप में खड़ी है, जो एडवांस 17-फीचर एडीएएस और सबसे शक्तिशाली इंजन से लैस है. हम न्यू सेल्टोस के सराहनीय प्रदर्शन का श्रेय हमारे वफादार मौजूदा ग्राहकों और किआ परिवार को अपनाने वाले नए सदस्यों दोनों को देना चाहते हैं. हमें विश्वास है कि नई सेल्टोस नई सफलता की कहानी लिखेगी और आने वाले समय में इस सेगमेंट में शानदार विस्तार करेगी.''


एडवांस फीचर्स से है लैस


नई सेल्टोस कंपनी के लाइनअप का सबसे विकसित, सबसे सुरक्षित और सबसे स्मार्ट मॉडल है, यह कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है, जिसमें एक 26.04 cm का फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी के एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर और 18 इंच के सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं. 


फिलहाल किआ इंडिया अपनी नई एसयूवी के इस सफलता का जश्न मना रही है. न्यू सेल्टोस भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के साथ ही सेगमेंट की अन्य कारों को भी कड़ी टक्कर देगी. इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- वॉल्वो ने लॉन्च किया XC60 SUV का ब्लैक एडिशन, जानिए कीमत से लेकर खासियत तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI