New Car Buying Rule in Maharashtra: जब भी हम कोई गाड़ी खरीदते हैं तो बेझिझक होकर उसे अपने घर ले आते हैं, लेकिन अब आपके लिए गाड़ी खरीदना इतना आसान नहीं होगा. इसके लिए अब आपको दिखाना होगा कि आप जिस गाड़ी को अपने घर लेकर जा रहे हैं, क्या उसके लिए आपके पास पार्किंग स्पेस है? जी हां, महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐसा नियम प्रस्तावित किया है, जोकि आपकी कार खरीदने की पूरी सोच को बदल सकता है.
महाराष्ट्र सरकार की नई नीति के मुताबिक, नई कार और बाइक खरीदने के लिए आपके पास पार्किंग स्पेस होना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास पार्किंग स्पेस नहीं है या फिर इसके कई सबूत भी नहीं तो आप राज्य में कोई भी नई गाड़ी नहीं खरीद सकते हैं. यह नियम पहले केवल शहरी इलाकों में लागू होगा, जिसमें मुंबई, पुणे, ठाणे और नागपुर जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. हालांकि ग्रामीण इलाकों और कमर्शियल वाहनों को इसमें फिलहाल छूट मिल सकती है.
गाड़ी खरीदने से पहले दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट
इसको लेकर महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि गाड़ी खरीदने वाले लोगों को नगर निकाय से प्रमाणित पार्किंग स्पेस का सबूत दिखाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जल्द ही इस नीति को लागू करने की योजना बनाई है, जिसके चलते वाहन खरीदारों को स्थानीय नगर निगम या फिर जो भी संबंधित अथॉरिटी है, उससे पार्किंग सर्टिफिकेट लेना होगा. ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके पास गाड़ी पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह है.
इस सर्टिफिकेट के बिना नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी संभव नहीं होगा. ऐसे में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन जैसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हो सकती है. मुंबई में पार्किंग की जगह काफी सीमित है, ऐसे में यह नियम खरीदारों के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकता है. इसके साथ ही नई गाड़ियों की सेल में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:-
नहीं बर्दाश्त हुई बेइज्जती, इस शख्स ने Rolls-Royce कारों को बना दिया था कचरे की गाड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI