Tesla May Come India Soon: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, भारत में बड़े इन्वेस्टमेंट पर विचार कर रही है. ये बात कंपनी के मालिक एलन मस्क ने, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कही. इस समय प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा पर हैं और एलन मस्क भी 2024 में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं.
मस्क ने कहा मुझे भरोसा है, टेस्ला जल्द ही भारत में होगी. एक इंसान के तौर पर हम जितना जल्दी संभव होगा, प्रयास करेंगे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा, कि वह जल्दबाजी नहीं करना चाहते, लेकिन भारत के साथ ये एक बड़ा इन्वेस्टमेंट होगा.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे ऊर्जा की खपत करने वाला देश है. साथ ही अमेरिका और चीन में चल रही गर्माहट के बीच, अमेरिकी कंपनियों के लिए एक बेहतर विकल्प है.
मस्क टेस्ला की अगली फैक्ट्री के लिए फ़्रांस, साउथ कोरिया और इंडोनेशिया जैसी जगहों पर संभावनाओं की तलाशने के बाद, भारत को एक शानदार विकल्प के रूप में देख रहे हैं. क्योंकि यहां सोलर पावर, स्टेशनरी बैटरी पैक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं.
टेस्ला भारत में कई अथॉरिटीज के साथ संपर्क में है. साथ ही कंपनी भारत में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपना बिजनेस रजिस्टर करा चुकी है और देश में अपनी गाड़ियों की टेस्टिंग भी कर रही है.
लेकिन टेस्ला चाहती है कि, इसके इम्पोर्ट की जाने वाली गाड़ियों और पार्ट्स पर टैक्स ड्यूटी को कम कर दिया जाये. जबकि सरकारी अधिकारी पहले ही ये साफ़ कर चुके हैं कि, इलेक्ट्रिक कार निर्माता को लाभ पर विचार करने से पहले भारत में उत्पादन शुरू कर देना चाहिए.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI