दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को 1 अगस्त 2025 को अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में बड़ा कानूनी झटका लगा है. मियामी की एक जूरी ने टेस्ला को ऑटोपायलट सिस्टम से जुड़ी एक घातक दुर्घटना में आंशिक रूप से दोषी माना और कंपनी को पीड़ितों को 243 मिलियन डॉलर (करीब 370 करोड़ रुपये) का हर्जाना देने का आदेश दिया.

दरअसल,ये फैसला इसलिए बड़ा है क्योंकि पहली बार किसी जूरी ने टेस्ला को ऑटोपायलट से जुड़े हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार माना है. यह केस आने वाले समय में ऐसे कई मामलों की शुरुआत बन सकता है, जिनमें टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी की सेफ्टी और उसके प्रमोशन के तरीकों पर सवाल उठ सकते हैं.

क्या है ऑटोपायलट एक्सीडेंट मामला?

ऑटोपायलट एक्सीडेंट मामला 25 अप्रैल 2019 को सामने आया, जब जॉर्ज मैक्गी नाम के ड्राइवर की टेस्ला मॉडल S कार फ्लोरिडा के की लार्गो इलाके में ऑटोपायलट मोड में तेज गति से एक T-जंक्शन को पार कर गई और एक खड़ी हुई शेवरले ताहो SUV से टकरा गई. इस दुर्घटना में 22 वर्षीय नाइबेल बेनावाइड्स लियोन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त डिलन एंगुलो को गंभीर चोटें आईं. हादसे के दौरान मैक्गी का मोबाइल फोन गिर गया था और वह उसे उठाने के लिए झुके थे. उसी समय कार ने स्टॉप साइन और लाइट्स को अनदेखा करते हुए जोरदार टक्कर मार दी.

कोर्ट में क्या हुआ?

  • फ्लोरिडा की अदालत में जूरी ने फैसला सुनाते हुए टेस्ला को 2019 में हुई दुर्घटना के लिए 33 प्रतिशत दोषी ठहराया, जबकि बाकी 67 प्रतिशत जिम्मेदारी ड्राइवर जॉर्ज मैक्गी पर डाली गई. इस फैसले के तहत अदालत ने टेस्ला को कुल 243 मिलियन डॉलर (लगभग 370 करोड़ रुपये) का मुआवजा देने का आदेश दिया. इस राशि में 129 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़) का वास्तविक नुकसान और 200 मिलियन डॉलर (करीब 304 करोड़) का दंडात्मक हर्जाना शामिल है.
  • पीड़ितों के वकीलों का आरोप था कि टेस्ला ने अपने ऑटोपायलट सिस्टम की क्षमताओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिससे यूजर्स ने उस पर आवश्यकता से ज्यादा भरोसा करना शुरू कर दिया. उन्होंने अदालत में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के उन बयानों का भी जिक्र किया, जिनमें उन्होंने दावा किया था, "टेस्ला का ऑटोपायलट इंसानों से बेहतर गाड़ी चलाता है."

टेस्ला ने अपना पक्ष कैसे रखा?

  • टेस्ला ने अदालत में कहा कि इस हादसे के लिए वह पूरी तरह जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि ड्राइवर मैक्गी ने खुद एक्सीलरेटर दबाकर ऑटोपायलट को ओवरराइड कर दिया था. कंपनी का कहना है कि उनकी कारें ड्राइवर को साफ-साफ चेतावनी देती हैं कि उन्हें हमेशा स्टीयरिंग व्हील पर हाथ रखना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पहली नौकरी वाले भी आराम से खरीद सकते हैं ये कार, हर महीने बनेगी बस इतनी बनेगी EMI


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI