Sierra EV Rival Car: MG मोटर ने शंघाई ऑटो शो 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Cyber X को पेश कर दिया है. यह SUV कंपनी की लोकप्रिय साइबर सीरीज की दूसरी कार है, जिसे पहले लॉन्च हुई Cyberster EV के बाद पेश किया गया है.
इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक होने के साथ-साथ रेट्रो टच भी लिए हुए है, जो इसे एक अलग पहचान देता है. लॉन्च की बात करें तो MG ने Cyber X के भारत में आने के संकेत दिए हैं.
किसके लिए है MG Cyber X?
Cyber X को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो टेक्नोलॉजी के शौकीन हैं और शहर के भीतर एडवेंचर की तलाश करते हैं. यह SUV स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी है. इसका लुक उन लोगों को अट्रैक्ट करेगा जो फैशन और फैमिली दोनों को साथ लेकर चलना चाहते हैं.
फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस
Cyber X में इस्तेमाल हुई Cell-to-body बैटरी टेक्नोलॉजी इसे अलग बनाती है. हालांकि कंपनी ने इसकी बैटरी क्षमता या पावर आउटपुट के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह तय है कि SUV में एडवांस डिजिटल इंटीग्रेशन होगा. इसे SAIC की ओर से विकसित प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिससे यह टेक्नोलॉजी के मामले में काफी मजबूत मानी जा रही है.
Cyber X बनाम Tata Sierra EV
MG Cyber X की लंबाई लगभग 4.3 मीटर है, जबकि टाटा सिएरा EV की लंबाई लगभग 4.3 से 4.4 मीटर के बीच हो सकती है. डिजाइन की बात करें तो Cyber X का स्टाइल रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक और बॉक्सी है, जबकि टाटा सिएरा EV में रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लेकिन कर्वी डिजाइन देखने को मिल सकती है. Cyber X को खासतौर पर युवा और अर्बन एक्सप्लोरर ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, वहीं टाटा सिएरा EV को फैमिली और लाइफस्टाइल यूजर्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है. स्टेज की बात करें तो MG Cyber X अभी कॉन्सेप्ट स्टेज पर है, जबकि टाटा सिएरा EV प्रोडक्शन के करीब पहुंच चुकी है.
भारत में लॉन्च की संभावनाएं
MG पहले ही भारत में ZS EV और Comet EV जैसी कारों के जरिए EV मार्केट में मजबूत पकड़ बना चुकी है. ऐसे में Cyber X का भारत आना संभावित है, और अगर यह आती है तो यह Tata Sierra EV को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें: 33 Km माइलेज वाली इस कार की कीमत सिर्फ 4.26 लाख से शुरू, जानें फीचर्स, इंजन और वैरिएंट्स की पूरी डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI