Maruti S-Presso March 2025 Sales: मारुति सुजुकी की मिनी हैचबैक S-Presso ऑटो मार्केट में इन दिनों काफी चर्चा में है. इसकी अट्रैक्टिव डिजाइन, किफायती कीमत और जबरदस्त माइलेज ने इसे FY2025 की सबसे पसंदीदा सस्ती कारों की लिस्ट में ला खड़ा किया है. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक के बीच 23,538 ग्राहकों ने इस कार को खरीदा है.
इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसमें कम कीमत पर भी शानदार फीचर्स मिलते हैं और यह शहरी और ग्रामीण दोनों तरह की सड़कों के लिए बेस्ट मानी जाती है.
कीमत और वेरिएंट्स
S-Presso की कीमत भारतीय बाजार में 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसके STD बेस वेरिएंट की कीमत है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट VXI CNG 6.12 लाख रुपये तक जाता है. CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 5.91 लाख रुपये है. इस हैचबैक को 8 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिससे खरीदारों को अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है.
डिजाइन और फीचर्स
Maruti S-Presso एक टॉल बॉय स्टाइल वाली कार है, जो 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इसमें 14 इंच के व्हील्स मिलते हैं, जिससे खराब रास्तों पर भी यह आसानी से चलती है.
फीचर्स और पावरट्रेन
यह टॉल-बॉय स्टांस हैचबैक 8 वेरिएंट्स में आती है, जिसमें बेस मॉडल STD और टॉप वेरिएंट VXI CNG शामिल हैं. इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है, जबकि CNG वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आता है. Maruti S-Presso पेट्रोल वेरिएंट में 24.12 से 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देने का दावा करती है.
स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स
इस हैचबैक में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, और ABS+EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं. कम बजट में बेहतर माइलेज और फीचर्स चाहने वालों के लिए Maruti S-Presso एक भरोसेमंद विकल्प बन चुकी है.
यह भी पढे़ं:- क्या 50 हजार सैलरी होने पर आप खरीद सकते हैं Mahindra XUV700? जानिए पूरा EMI कैलकुलेशन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI