Tata Safari EV Launch Timeline: टाटा मोटर्स की माइक्रो-मार्केट स्ट्रैटिजी सफल साबित हुई है, कंपनी भारत में ईवी सेगमेंट में अग्रणी बन गई है. अपने ईवी बाजार को और मजबूत करने के उद्देश्य से, कंपनी अगले पांच सालों में पैसेंजर वाहन और कमर्शियल सेगमेंट में 10 ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. टाटा की 2024 प्रोडक्ट स्कीम्स की बात करें तो कंपनी पहले ही पंच ईवी पेश कर चुकी है, जिसके बाद जल्द ही नई टाटा कर्व ईवी आएगी. इस प्लान में टाटा हैरियर और सफारी ईवी का भी इंट्रोडक्शन दिया गया है. जिनके क्रमशः 2024 के फेस्टिव सीजन और 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है.

Continues below advertisement


टाटा सफारी ईवी 


टाटा सफारी ईवी, जो अपने शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है, हाल ही में भारी कवर के साथ इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थी. पंच ईवी और हैरियर ईवी के बाद, यह ब्रांड के नए Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बेस्ड तीसरी टाटा एसयूवी होगी. इस 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक ICE-सफारी जैसा होगा. हालांकि, वाहन में कुछ ईवी स्पेसिफिक कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल, अलग  डिज़ाइन के अलॉय व्हील और EV बैज शामिल हैं. 


टाटा सफारी ईवी इंटीरियर


इंटीरियर रेगुलर सफारी से काफी मिलता-जुलता होगा. इलेक्ट्रिक SUV में 4-स्पोक स्टीयरिंग के साथ एक इल्यूमिनेटेड 'टाटा लोगो' और डैशबोर्ड डिजाइन जैसा होगा.


टाटा सफारी ईवी पॉवरट्रेन 


टाटा सफारी इस EV की रेंज लगभग 500 किमी प्रति चार्ज होने की संभावना है. हालांकि, इसकी पावरट्रेन डिटेल्स अभी भी अज्ञात हैं. 32 लाख रुपये की संभावित शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी BYDअट्टो 3, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX और हुंडई क्रेटा ईवी जैसी कारों से मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें -


Brixton Motorcycles: ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल भारत में करेगी एंट्री, लॉन्च करेगी 4 नई बाइक


Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी 2 नई बाइक, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ बहुत कुछ होगा नया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI