Tata मोटर्स की मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी Punch अगले हफ्ते भारत में दस्तक देने जा रही है. वहीं कंपनी ने इसकी बुकिंग का भी ऐलान कर दिया है. इसकी बुकिंग चार अक्टूबर से शुरू की जाएगी. इसी दिन ये कार ऑफिशियली लॉन्च भी होगी. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितने रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है. इसमें टाटा की कई बड़ी कारों वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे. लुकिंग में ये भले ही छोटी हो लेकिन कंपनी का दावा है कि ये हर तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकेगी. लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में.
90 डिग्री के कोण पर खुलेंगे दरवाजे Punch टू रिकैप नेक्सॉन के नीचे स्थित छोटी एसयूवी है लेकिन यह ज्यादा छोटी नहीं होगी. 3,840 मिमी की लंबाई के साथ पंच इतनी छोटा नहीं है कि इस कीमत पर अन्य हैचबैक से बड़ी है. डिजाइन के मामले में पंच एक उचित एसयूवी है जिसमें चारों ओर मोटी क्लैडिंग प्लस रूफ रेल्स हैं, जबकि हैरियर जैसा फ्रंट एंड निस्संदेह कई कार खरीदारों को पसंद आएगी. इसके दरवाजे 90 डिग्री के कोण पर खुलेंगे, जिससे पैसेंजर्स आसानी से अंदर या बाहर हो सकेंगे.
शानदार होगा इंटीरियरइंटीरियर भी अलग दिख रहा है जबकि कुछ डिटेल अल्ट्रोज़ के साथ शेयर किए गए हैं और यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि यह प्रीमियम हैचबैक के साथ भी अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है. पंच में समान टचस्क्रीन के साथ-साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 90 डिग्री डोर ओपनिंग फीचर है. इसमें फीचर्स की एक लंबील लिस्ट है. इस माइक्रो एसयूवी में क्लाइमेट कट्रोल, स्टीयरिंग कंट्रोल, 16-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं.
ये हो सकती है कीमत Tata Punch कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये से कम हो सकती है. टाटा के हर मॉडल की तरह ये भी XE, XM, XT, XT (A), XZ, XZ (O), XZ (A) वेरिएंट में आएगी. AMT वेरिएंट की कीमत सिर्फ आठ लाख रुपये के पार होने की उम्मीद है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पंच को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ एएमटी ऑप्शन भी मिलेगा. इन अपेक्षित कीमतों के साथ पंच ने मारुति इग्निस या एस-प्रेसो की पसंद के ऊपर माइक्रो एसयूवी का अपना सेगमेंट बनाया है.
ये भी पढ़ें
सितंबर में बजाज ऑटो, एस्कॉर्ट्स की बिक्री घटी, Nissan, Toyota और MG Motors की सेल में हुआ इजाफा
Mahindra XUV700 की बुकिंग इस दिन से हो रही शुरू, जानें कीमत और धांसू फीचर्स की पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI