Tata Punch On-Road Price Difference: घरेलू बाजार में टाटा पंच को सबसे सस्ती SUV के तौर पर जाना जाता है. यह ऐसी गाड़ी है, जोकि मोस्ट-सेलिंग भी है. भारत के अलग-अलग राज्यों में टाटा की इस कार को पसंद किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि टाटा पंच की ऑन-रोड कीमत शहर बदलने के साथ ही कम और ज्यादा हो सकती है. उदाहरण के लिए टाटा पंच की कीमत दिल्ली और यूपी अलग-अलग है. आइए जानते हैं कि दोनों जगहों की कीमतों में कितना अंतर है. 

CarDekho वेबसाइट के मुताबिक, टाटा पंच के बेस प्योर (पेट्रोल) मॉडल की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत करीब 6 लाख 62 हजार रुपये के करीब है. इसके साथ ही अगर लखनऊ में इस कीमत की बात की जाए तो यह 7 लाख 7 हजार रुपये है. इस तरह दोनों जगहों की कीमतों में पूरे 50 हजार रुपये का अंतर है. गाड़ियों की कीमतों में यह अंतर उस पर लगने वाले RTO टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज अलग होने के चलते होता है. 

Tata Punch के फीचर्स

टाटा पंच एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं, जोकि इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. एसयूवी में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, और रियर एसी वेंट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

इसके साथ ही सेंटर कंसोल पर वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है, जो आपकी ड्राइविंग को और भी आरामदायक बनाता है. 

टाटा पंच में फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट और एडवेंचर ट्रिम में सनरूफ की सुविधा भी दी गई है. कार का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही है, जो इसे एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक देता है.

टाटा पंच का पावरट्रेन

पंच में पावरफुल 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा टाटा पंच CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जो कुल सात वेरिएंट्स में आपको मिलती है. 

यह भी पढ़ें:-

अगर 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Skoda Kylaq खरीदें तो हर महीने कितने रुपये देने होंगे? यहां जानिए 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI