Skoda Kylaq On 50 Thousand Down Payment: इंडियन मार्केट में स्कोडा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने पिछले साल के अंत में स्कोडा काइलाक को लॉन्च किया था, जिसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. स्कोडा काइलाक एक बजट-फ्रेंडली कार है.

अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फुल पेमेंट न करके इस कार को फाइनेंस भी करा सकते हैं.  स्कोडा Kylaq की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होकर 14.40 लाख रुपये तक जाती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे स्कोडा की इस कार को डाउन पेमेंट और EMI पर खरीद सकते हैं. 

कैसे EMI पर खरीदें Skoda Kylaq?

स्कोडा काइलाक के बेस मॉडल क्लासिक की ऑन-रोड कीमत 8.87 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 7.98 लाख रुपये का कार लोन मिल जाएगा. बैंक से मिलने वाले लोन की कीमत आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. स्कोडा Kylaq खरीदने के लिए आपको करीब 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे.

अगर आप ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9.8 फीसदी का ब्याज लगाती है तो इसके लिए आपको हर महीने करीब 21,130 रुपये की EMI बैंक में जमा करनी होगी.

हर महीने देनी होगी कितनी किस्त?

अगर आप स्कोडा की ये कार खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9.8 फीसदी ब्याज दर से हर महीने 17,686 रुपये की EMI जमा करनी होगी. स्कोडा काइलाक खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 15 हजार 408 रुपये की किस्त 72 महीनों तक जमा करनी होंगी.

इस एसयूवी के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9.8 फीसदी की ब्याज से 13,797 रुपये EMI के जमा किए जाएंगे. स्कोडा Kylaq खरीदने के लिए लोन लेने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:-

Hero Karizma XMR 250 vs 210: नए अवतार में वापस आ रही हीरो करिज्मा XMR 250, जानें क्या होगा नया? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI