Tata Punch Launched: Tata Motors ने अपनी माइक्रो एसयूवी Tata Punch को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट के की प्राइस 8.49 लाख रुपये है, जबकि एएमटी के लिए 60,000 रुपये एक्सट्रा देने होंगे. Punch सबसे छोटी एसूयवी है. इसने ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है, जो बताता है कि ये कितनी सेफ कार है. 


मिलेगा सिंगल पेट्रोल इंजन
जैसा कि हमने पहले बतााय था कि पंच में सिंगल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 1.2l यूनिट के साथ 86hp और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें AMT/मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिया गया है. टाटा मोटर्स ने एमटी के लिए 18.97 किमी/लीटर और एएमटी के लिए 18.82 किमी/लीटर की एफिशिएंसी के आंकड़े भी बताए हैं. ये Pure, Adventure, Accomplished और Creative ट्रिम्स में अवेलेबल है. ये सात रंगों में आएगी. 




ये हैं शानदार फीचर्स
टॉप-एंड वर्जन में डुअल एयरबैग, ऑटो हेडलैंप, स्टीयरिंग कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर पंचर रिपेयर किट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर आर्मरेस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन, एक पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्लस ऑप्शनल कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. हमने हाल ही में पंच चलाई और इसमें 190 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ-रोड एबिलिटी (Non 4x4 के लिए) से प्रभावित किया. इसकी स्टाइल हैरियर पर बेस्ड है खास तौर पर स्प्लिट हेडलैंप/DRL. 


इनसे होगा मुकाबला
Tata Punch का भारतीय बाजार में मुकाबला Nissan Magnite और Renault Kiger के साथ-साथ दूसरी छोटी एसयूवी से होगा. भारत में निसान मेग्नाइट को खूब पसंद किया गया. ऐसे में ये देखे वाली बात होगी कि टाटा पंच इन छोटी कारों को कैसे टक्कर दे पाती है. 


ये भी पढ़ें


Safest Cars in India: भारत में ये हैं सबसे सुरक्षित कारें, जानें किसे मिली कितने स्टार की रेटिंग


Renault Kiger CVT Review: जानें, इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में क्या है खास


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI