भारतीय बाजार में ज्यादातर ऐसी कारों की डिमांड रहती है, जो किफायती होने के साथ ही माइलेज भी अच्छा दे. ऐसी ही एक SUV टाटा पंच है, जिसे बजट-फ्रेंडली कार भी कहा जा सकता है. इस कार की कीमत सात लाख रुपये की रेंज में है.

अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूरी नहीं कि पंच को खरीदने के लिए फुल पेमेंट करें, आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं. टाटा की ये गाड़ी कार लोन लेकर भी घर लाई जा सकती है. इसके लिए आपको हर महीने कुछ हजार रुपये EMI के रूप में बैंक में जमा करने होंगे.

कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Punch? 

Cardekho वेबसाइट के मुताबिक, टाटा पंच के प्योर पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 6.66 लाख रुपये है. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 5.99 लाख रुपये का लोन मिलेगा. कार लोन की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जा करनी होगी.

टाटा पंच के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी. पंच की खरीद पर अगर बैंक 9.8 फीसदी की ब्याज लगाती है और ये लोन आप चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 15,326 रुपये की EMI जमा करनी होगी. अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो 4 सालों के लिए तकरीबन 18 हजार 282 रुपये की EMI देनी होगी. 

जानिए क्या रहेगा EMI का हिसाब?

अगर आप यह लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9.8 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 12,828 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे. टाटा पंच की कीमत में देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. टाटा पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है. कार लोन पर लगने वाली ब्याज दर में अंतर होने पर ईएमआई के आंकड़ों में भी अंतर हो सकता है. कार लोन लेने से पहले सभी तरह की जानकारी लेना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:-

क्या 1 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Mahindra Bolero? जानिए EMI का पूरा हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI