इंडियन मार्केट में महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी की कारों में से एक बोलेरो भी है, जोकि एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.91 लाख रुपये तक जाती है.
अगर आप महिंद्रा की इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार में पूरा पेमेंट न करके इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं. इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. आइए आपको कार के डाउन पेमेंट और ईएमआई का पूरा हिसाब बता देते हैं.
Mahindra Bolero के लिए कितनी EMI देनी होगी?
महिंद्रा बोलेरो तीन वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में शामिल है. अगर आप इस गाड़ी के B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस कार की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 11.26 लाख रुपये के करीब होगी. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको बैंक से 10.13 लाख रुपये का लोन मिलेगा. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाएगी. ये लोन आप कितने साल के लिए लेते हैं, इस हिसाब से हर महीने कुछ हजार रुपये आपको बैंक में EMI के रूप में जमा करने होंगे.
महिंद्रा बोलेरो खरीदने के लिए आपको कम-से-कम 1.13 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इस लोन पर अगर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगाता है और आप ये लोन चार साल के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 25,206 रुपये ईएमआई एक रूप में जमा करने होंगे.
क्या रहेगा गाड़ी की EMI का हिसाब?
अगर आप महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज लगने पर आपको हर महीने करीब 21 हजार रुपये भरने होंगे. अगर यही लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 9 फीसदी की ब्याज से 18,258 रुपये की किस्त जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें:-
45 हजार के Hero Vida VX2 स्कूटर की खूब हो रही सेल, रेंज से लेकर फीचर्स तक जानिए सब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI