टाटा पावर ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में अपनी आवासीय और कमर्शियल परियोजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग समाधान देने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर रुस्तमजी समूह के साथ हाथ मिलाया है. इस सहयोग के तहत, टाटा पावर मुंबई एमएमआर में रुस्तमजी के निवासियों के लिए समर्पित चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ईवी मालिकों के पास रखरखाव समर्थन के साथ 24x7 चार्जिंग सुविधा तक पहुंच होगी. 


इसमें कहा गया है कि 'ग्राहक रिमोट व्हीकल चार्जिंग मॉनिटरिंग और ई-पेमेंट सहित सभी सेवाओं के लिए टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़ सकते हैं.' टाटा पावर ईवी हेड-संदीप बांगिया ने कहा, 'हमें रुस्तमजी ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुशी हैं और हमें लगता है कि हमारा सहयोग मुंबई में ईवी अपनाने के लिए तेजी लाएगा. यह परिवहन क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने और ईवीएस को अधिक मुख्यधारा बनाने की दिशा में एक कदम है.'


टाटा पावर ने अपनी टाटा पावर ईजेड चार्ज पेशकश के माध्यम से मुंबई में 100 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट और देश भर में 1,300 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं. रुस्तमजी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट हेड एमईपी हारून सिद्दीकी ने कहा, 'यह एसोसिएशन कार्बन मुक्त बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटा कदम है.' 


टाटा पावर ने ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए अपोलो टायर्स, एचपीसीएल, टीवीएस मोटर्स, स्टे एंड ट्रेल्स और अन्य के साथ साझेदारी की है. रुस्तमजी ग्रुप ने 20 मिलियन वर्ग फुट जगह, 280+ इमारतों और 14,000+ घरों को डिलीवर किया है. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की योजना की घोषणा की है.


टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की जबरदस्त बिक्री चल रही है. कंपनी ने औरंगाबाद में व्यक्तिगत ग्राहकों को एक ही दिन में 101 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी की है. यह औरंगाबाद में चलाये जा रहे मिशन ग्रीन मोबिलिटी अभियान के तहत आर्डर किये गए 250 इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी का पहला चरण है. इलेक्ट्रिक कारों की इस खेप में नेक्सन ईवी (Nexon EV) की 70 यूनिट और टिगोर ईवी (Tigor EV) की 31 यूनिट शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI