Tata Nexon EV Dark Edition: टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी सहित अपनी सभी नई एसयूवी रेंज का डार्क एडिशन लॉन्च किया है. हाल ही में नेक्सन ईवी के सिंगल एम्पावर्ड प्लस एलआर वेरिएंट में यह स्पेशल एडिशन मिला है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है. अब, लॉन्च के बाद, नेक्सन ईवी डार्क देश भर में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है.


डिजाइन


इसके एक्सटीरियर में स्टैंडर्ड ईवी से अलग ओनिक्स ब्लैक एक्सटीरियर पेंट है जिसमें ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, रेडिएटर ग्रिल, विंडो लाइन, पिलर, डोर हैंडल, रूफ रेलिंग, टाटा लोगो और ओआरवीएम जैसे ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं. साथ ही, 16-इंच के नए अलॉय व्हील भी हैं और इसमें फुली ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है.  इसके अलावा, इस स्पेशल एडिशन के लिए, नेक्सन ईवी डार्क में फ्रंट फेंडर पर #डार्क बैज मिलता है.



फीचर्स


इंटीरियर में, नेक्सॉन ईवी डार्क के केबिन को ऑल-ब्लैक थीम में तैयार किया गया है, जिसमें फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर #डार्क बैज उभरे हुए हैं. फीचर्स के तौर पर, यह टॉप-स्पेक वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें एक बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9-स्पीकर जेबीएल-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर मिलता है.



पॉवरट्रेन और मुकाबला


नेक्सन ईवी डार्क में पावर देने के लिए एक 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल मोटर सेटअप के साथ जोड़ा गया है. यह ईवी 465 किमी की रेंज देने में सक्षम है और इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 142bhp पॉवर और 215Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा XUV 400 और एमजी जेडएस ईवी से होता है, जिसमें क्रमशः 456 और 461 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है.



यह भी पढ़ें -


महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट की लॉन्च टाइमलाइन डिटेल आई सामने, जानिए क्या होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI