Mahindra XUV300 Facelift Launch: महिंद्रा पिछले कुछ समय से XUV300 के मिड-लाइफ अपडेटेड वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसके कई बार स्पाई शॉट्स सामने आ चुके हैं, जिससे इस सब-फोर-मीटर एसयूवी की मुख्य डिटेल्स का पता चलता है. अब, इस अपडेटेड मॉडल की लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल सामने आ गई है.


कब होगी लॉन्च


महिंद्रा अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में देश में XUV300 फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा करेगी. हाल ही में महिंद्रा के XUV300 के मौजूदा मॉडल के लिए बुकिंग बंद होने की जानकारी सामने आई थी. पिछले महीने, कंपनी ने पुष्टि की थी कि अपडेटेड मॉडल के लिए स्पेस बनाने के लिए मौजूदा मॉडल का उत्पादन कम कर दिया गया है.


क्या होगा बदलाव


कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई 2024 XUV300 में नए फ्रंट और रियर बंपर, एक अपडेटेड हेडलैंप सेटअप, नए एलईडी टेललाइट्स, टेलगेट पर एलईडी लाइट बार और नए अलॉय व्हील्स का एक सेट मिलने की उम्मीद है. इसके इंटीरियर मे एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक नया गियर लीवर मिलने की संभावना है. इसके अलावा इसमें एक ADAS सुइट भी ऑफर किया जा सकता है. हालांकि, इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस में कोई बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है. इसमें तीन इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं. इसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 पीएस / 200 एनएम), एक 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस / 300 एनएम) और एक टीजीडीआई 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (130 पीएस/250 एनएम) शामिल है. ये सभी इंजन 6-स्पीड मैनुअल से जुड़े हैं, जबकि डीजल इंजन और टर्बो-पेट्रोल में 6-स्पीड एएमटी विकल्प भी मिलता है.


किससे होगा मुकाबला


नई महिंद्रा XUV300 का भारतीय बाजार में पहले कि तरह ही टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और किआ सॉनेट से होता रहेगा. जिसमें ब्रेजा और मैग्नाइट केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं, जबकि अन्य सभी मॉडल्स डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, वहीं नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में मौजूद है.


यह भी पढ़ें -


कर्नाटक में बढ़ेंगी लग्जरी ईवी की कीमतें, सरकार लगाएगी अतिरिक्त टैक्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI