Tata Nexon Car Accident: भारतीय बाजार में टाटा की कारों को खूब पसंद किया जाता है. इसके पीछे वजह यह है कि कंपनी की कारें सेफ्टी के मामले में काफी आगे रहती हैं. इसका ताजा उदाहरण उस दौरान देखने को मिला जब हरियाणा में एक भयानक कार हादसा हुआ. यह कार Tata Nexon थी, जिसमें कार के फ्रंट के परखच्चे उड़ गए, लेकिन बड़ी बात यहां यह है कि कार चलाने वाले शख्स को जरा भी चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि अगली कार भी Tata Nexon ही होगी.
सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर की गई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि हरियाणा में टाटा नेक्सन हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी का फ्रंट पूरी तरह डैमेज हो चुका है. यह टाटा नेक्सन कार करीब एक साल पुरानी है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान गाड़ी के एयरबैग्स खुल गए और गाड़ी चलाने वाला शख्स पूरी तरह बच गया.
इसके बाद गाड़ी के मालिक ने टाटा मोटर्स का धन्यवाद किया है और कहा कि उसका भाई गाड़ी ड्राइव कर रहा था, जोकि पूरी तरह सेफ है और उसकी अगली कार टाटा नेक्सन ही होगी. इसके साथ ही उसने अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को टाटा की गाड़ी खरीदने की सलाह दी और कहा कि ये गाड़ी आपको सेफ रखती है.
Tata Nexon कार की पावर और सेफ्टी
टाटा नेक्सन हाईब्रिड कार नहीं है. लेकिन ये कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750 से 4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. टाटा नेक्सन 17 से 24 kmpl का माइलेज देती है. टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.
यह भी पढ़ें:-
इस चिलचिलाती गर्मी में कार का AC नहीं कर रहा कूलिंग? ये टिप्स आएंगे बेहद काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI