Car AC Cooling Soulution: गर्मियों के मौसम में कार का एसी (AC) केवल एक फीचर नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है, लेकिन जब यही एसी सफर को आरामदायक बनाने की बजाय बेचैनी का कारण बनने लगे, तो कारण जानना बेहद जरूरी हो जाता है. अगर आपकी कार का एसी हवा तो दे रहा है, लेकिन ठंडी नहीं तो आइए उसके तीन बड़े कारण और आसान सोलूशन्स के बारे में जानते हैं.

1. रेफ्रिजरेंट (फ्रिओन) का लेवल कम होना

रेफ्रिजरेंट, जिसे आम भाषा में फ्रिओन कहा जाता है, वह गैस होती है जो कार के AC सिस्टम में ठंडी हवा देने का काम करती है. यदि यह गैस कम हो जाती है, तो एसी सही तरीके से कूलिंग नहीं कर पाता. इसके संकेत हैं: एसी चालू करने पर भी ठंडी हवा नहीं आना, या शुरू में कुछ मिनट कूलिंग के बाद गर्म हवा निकलना. इसका समाधान है कि किसी अनुभवी मैकेनिक या सर्विस सेंटर पर जाकर AC सिस्टम का प्रेशर और गैस लेवल चेक कराएं और यदि आवश्यकता हो तो गैस फिर से भरवाएं. साथ ही, सिस्टम में लीकेज की भी जांच जरूर कराएं.

2. कंडेंसर में गंदगी जमा होना

कंडेंसर AC सिस्टम का वह हिस्सा होता है, जो गर्मी को बाहर निकालता है और रेफ्रिजरेंट को ठंडा करता है. यदि इसमें धूल, मिट्टी या कीड़े जमा हो जाएं, तो यह अपना कार्य सही से नहीं कर पाता, जिससे एसी की कूलिंग कम हो जाती है. संकेतों में शामिल है. जब गाड़ी खड़ी हो तो कूलिंग बहुत कम हो जाना, जबकि चलने पर थोड़ी बेहतर हो सकती है. समाधान के लिए कंडेंसर को हल्के ब्रश या कंप्रेस्ड एयर से साफ करें और जरूरत पड़ने पर वॉटर जेट से धोएं. 

3. कंप्रेसर की खराबी

कंप्रेसर को एसी का दिल कहा जाता है, क्योंकि यह रेफ्रिजरेंट को संकुचित करता है जिससे ठंडी हवा बनती है. अगर इसका बेल्ट ढीला या टूटा हुआ हो, या कंप्रेसर जाम हो गया हो, तो एसी काम नहीं करता. एसी चालू करने पर अजीब सी आवाजें आना या बिल्कुल भी ठंडी हवा न आना इसके संकेत हैं. यदि बहुत समय तक एसी का इस्तेमाल नहीं किया गया हो, तो कंप्रेसर फंस सकता है. समाधान है कि किसी सर्विस सेंटर पर इसकी जांच कराएं और यदि बेल्ट खराब हो तो उसे तुरंत बदलवाएं. जरूरत होने पर कंप्रेसर रिपेयर या रिप्लेस भी कराना पड़ सकता है.

बता दें कि अगर केबिन एयर फिल्टर गंदगी से जाम हो गया है, तो वह भी एसी की कूलिंग को प्रभावित कर सकता है. इसलिए हर 6 महीने में एयर फिल्टर की जांच करें और समय-समय पर उसे बदलते रहें.

ये भी पढ़ें: Jeep Grand Cherokee का सिग्नेचर एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और डिजाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI