Tata Altroz Facelift Features: टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. साल 2020 में पहली बार आई अल्ट्रोज के लिए यह पहला बड़ा अपडेट होगा. जानकारी के मुताबिक, 22 मई 2025 को यह कार भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकती है. इसका मुकाबला हुंडई i20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी गाड़ियों से होगा.
डिजाइन में होगा बदलाव
टेस्टिंग के दौरान सामने आए Tata Altroz Facelift के स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इस कार का लुक पहले से कहीं ज्यादा शार्प और मॉडर्न नजर आएगा. नई Altroz में नया शार्प फ्रंट बम्पर, डुअल-पॉड स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और रीपोजिशन किए गए एलईडी फॉग लैंप्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कार के रियर हिस्से में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स, नया रियर बम्पर और नए स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है. इन सभी बदलावों की बदौलत Altroz का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी नजर आएगा.
फीचर्स में जबरदस्त अपग्रेड
नई Altroz फेसलिफ्ट में कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा सपोर्ट और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स मिलने की संभावना है. इसके साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के तहत लेन डिपार्चर वार्निंग और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं. नई अपहोल्स्ट्री और रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन से कार का केबिन पहले से ज्यादा सेफ और लग्जरी फील देगा.
इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव
जहां डिजाइन और फीचर्स में बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे, वहीं Altroz फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर CNG इंजन का विकल्प मिल सकता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में भी कोई बदलाव नहीं होगा और इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-
भारत के इस बिजनेसमैन ने खरीदी देश की पहली Tesla Cybertruck, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI