Tesla Cybertruck in India: सूरत के जाने-माने उद्योगपति और रियल एस्टेट बिजनेसमैन लवजी बादशाह ने देश की पहली Tesla Cybertruck मंगवाई है. यह साइबरट्रक अमेरिका से दुबई होते हुए मुंबई और फिर सूरत पहुंची है. भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले Tesla Cybertruck का सड़क पर उतरना किसी सपने के सच होने जैसा है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है.

Cybertruck पर लिखा अपने घर का नाम

एलन मस्क ने 2019 में Tesla Cybertruck को पहली बार पेश किया था और 2023 में इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ. यह इलेक्ट्रिक ट्रक 2.9 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर है. अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 60,990 डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 50.7 लाख रुपये के बराबर है. भारत में लाने और इम्पोर्ट टैक्स, कस्टम ड्यूटी आदि मिलाकर इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये पहुंच गई है. लवजी बादशाह ने इस ट्रक पर अपने घर का नाम भी लिखावाया है.

भारत लाना था बड़ा चैलेंज

लवजी बादशाह ने बताया कि साइबरट्रक को भारत तक लाना आसान काम नहीं था. इस गाड़ी को दुबई से मुंबई और फिर सूरत लाने में कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब आप किसी चीज से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप उसे किसी भी कीमत पर हासिल कर लेते हैं.

Cybertruck का इंटीरियर और फीचर्स

Tesla Cybertruck के इंटीरियर में छह लोगों के बैठने की जगह दी गई है. इसके केबिन में 17-इंच का बड़ा टचस्क्रीन लगा है, जो Tesla के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से लैस है. फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड का डिजाइन एक स्पेसशिप के कॉकपिट जैसा फील देता है. इसमें Tesla की एडवांस्ड फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो सेफ्टी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है. अन्य फीचर्स में 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जिंग और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं.

पावर और परफॉर्मेंस में भी दमदार

यह पूरी तरह से फुली ऑटोमैटिक कार है, जिसे सेंट्रल स्क्रीन के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. Cybertruck महज 2.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें आराम से पांच लोग बैठ सकते हैं और यह लगभग 3,000 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI