Tata Motors Sales Report: यूं तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, लेकिन टाटा मोटर्स की कारों की एक अलग ही पहचान है. कंपनी की गाड़ियों की बिक्री खूब होती हैं, लेकिन फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले महीने यानी अप्रैल 2025 में सेल्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है. पिछले महीने कंपनी की कुल 45 हजार 199 यूनिट बिकीं. पिछले साल की तुलना में यह 5.61 फीसदी गिरावट दिखाता है. आइए जानते हैं किस मॉडल ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Tata Nexon है, जोकि पिछले महीने कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है. कंपनी की इस गाड़ी को कुल 15 हजार 457 नए ग्राहक मिले हैं. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 38 फीसदी बढ़ोतरी दिखाता है.
कौन-से कार मॉडल बिक्री में आगे?
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर टाटा पंच है, जिसे पिछले महीने कुल 12 हजार 496 नए ग्राहक मिले हैं. हालांकि पिछले साल इस महीने ये आंकड़ा 19 हजार 158 यूनिट था. तीसरे नंबर टाटा टियागो है, जिसकी कुल 8277 यूनिट सेल की गईं. इसके अलावा चौथे नंबर पर टाटा कर्व ने पिछले महीने 3149 नए ग्राहक मिले हैं. टाटा कर्व के बाद पांचवें नंबर है टाटा अल्ट्रोज है, जिसे पिछले महीने कुल 2172 नए ग्राहक मिले हैं.
टाटा नेक्सन के फीचर और पावर
टाटा नेक्सन में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. ये कार बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस है. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस 5-सीटर कार में लोगों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम का फीचर भी शामिल है. इस गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी मिलता है.
टाटा नेक्सन के 52 वेरिएंट्स मार्केट में शामिल हैं. ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की कार में 26.03 सेंटीमीटर का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इस गाड़ी में वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. नेक्सन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है.
यह भी पढ़ें:-
शानदार माइलेज वाली इस Hybrid SUV ने Fortuner को छोड़ा पीछे, मिलते हैं ये जबरदस्त फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI